
देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को भूकंप जैसी आपदा से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए 'मेगा मॉक ड्रिल एक्सरसाइज ऑन अर्थक्वेक डिजास्टर' का आयोजन किया गया. यह अभ्यास District Disaster Management Authority (दक्षिण), National Disaster Management Authority और दिल्ली सरकार के संयुक्त तत्वावधान में किया गया.
एम्स में मॉक ड्रिल-
देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स अस्पताल में शुक्रवार को मॉक ड्रिल एम्स अस्पताल में आयोजित इस मॉक ड्रिल का मुख्य केंद्र दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल एम्स (AIIMS) की कन्वर्जन बिल्डिंग रही, जहां सुरक्षा मानकों को जचने के लिए एक कॉल के ज़रिए यह सूचना दी गई कि तेज़ भूकंप के चलते बिल्डिंग को गंभीर नुकसान हुआ है और वहां कई लोग फंसे हुए हैं. भूकंप के चलते बिल्डिंग कॉलेप्स कर सकती है. देश के सबसे बड़े एम्स अस्पताल से यह कॉल सुबह 9:44 बजे की गई. कॉल मिलते ही तमाम आपातकालीन एजेंसियां हरकत में आ गईं और घटनास्थल पर तेजी से पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया.
मॉक ड्रिल में कौन-कौन शामिल?
इस मॉक ड्रिल में दिल्ली पुलिस, दमकल विभाग, बीएसईएस, एनडीआरएफ, एम्बुलेंस सेवा, आईजीएल, पीडब्ल्यूडी, एमसीडी, दिल्ली जल बोर्ड, सिविल डिफेंस व एम्स प्रशासन सहित कई अहम विभागों ने भाग लिया. मौके पर एनडीआरएफ और कई अन्य रेस्क्यू टीमों ने भवन में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और घायलों को प्राथमिक चिकित्सा दी गई.
इस पूरे अभ्यास का नेतृत्व एसडीएम दक्षिण जिला मुकेश कुमार द्वारा किया गया. उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी करते हुए सभी विभागों की समन्वय क्षमता और आपात प्रतिक्रिया समय का मूल्यांकन किया.
मॉक ड्रिल का मकसद?
डीडीएमए साउथ की टीम ने सभी संबंधित विभागों की कार्यप्रणाली, तत्परता, उपकरणों की स्थिति और रिस्पांस टाइम को नोट किया. इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य राजधानी में किसी भी संभावित भूकंप आपदा से निपटने के लिए सिस्टम को पहले से तैयार करना और विभिन्न विभागों के बीच समन्वय को मजबूत करना था.
दिल्ली के एम्स अस्पताल में आयोजित इस मॉक ड्रिल में एक अनोखी और आपसी तालमेल का समन्वय देखने को मिला, जहां बिल्डिंग में लगी आग को नियंत्रण में करने के लिए दिल्ली दमकल विभाग और एम्स अस्पताल में लगे फायर सिक्योरिटी सिस्टम दोनों के ज्वाइंट ऑपरेशन से बिल्डिंग में लगी आग नियंत्रण के लिए साझा प्रयास करते दिखे. यह अभ्यास दर्शाता है कि राजधानी में आपदा की स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया देने की दिशा में प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय और सजग है.
(अमरदीप कुमार की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: