ENBA Awards में इंडिया टुडे और आजतक का जलवा (Photo: ITG)
ENBA Awards में इंडिया टुडे और आजतक का जलवा (Photo: ITG) ENBA 2025 अवॉर्ड्स में एक बार फिर देश के सबसे भरोसेमंद न्यूज चैनल 'आजतक' ने अपना दबदबा साबित किया है. अलग-अलग कैटेगरी में रिकॉर्ड संख्या में अवॉर्ड जीतकर आजतक ने यह दिखा दिया कि दर्शकों का भरोसा और पत्रकारिता की मजबूती आज भी उसकी सबसे बड़ी ताकत है. वहीं इंडिया टुडे ग्रुप के ही इंडिया टुडे टीवी को बेस्ट इंग्लिश न्यूज चैनल ऑफ द ईयर के सम्मान से नवाजा गया.
सुप्रिया प्रसाद को बेस्ट न्यूज डायरेक्टर का अवॉर्ड
टीवी टुडे नेटवर्क के न्यूज डायरेक्टर सुप्रिया प्रसाद को बेस्ट न्यूज डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला. वहीं अंजना ओम कश्यप ने एक बार फिर अपनी एंकरिंग का लोहा मनवाते हुए बेस्ट हिंदी न्यूज एंकर का गोल्ड अवॉर्ड जीता. उनके द्वारा लिए गए अमित शाह के इंटरव्यू को बेस्ट टॉक शो (गोल्ड) का सम्मान मिला.
'दस्तक' को बेस्ट कवरेज ऑन सोशल इश्यूज का अवॉर्ड
सामाजिक मुद्दों पर मजबूत पत्रकारिता के लिए आजतक के शो दस्तक को बेस्ट कवरेज ऑन सोशल इश्यूज का अवॉर्ड मिला. वहीं हेलिकॉप्टर शॉट को बेस्ट करंट अफेयर्स प्रोग्राम (गोल्ड) और महाकुंभ स्पेशल अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय के लिए श्वेता सिंह को सिल्वर अवॉर्ड दिया गया.
बेस्ट न्यूज कवरेज (हिंदी) गोल्ड भी आजतक के खाते में गया. रिपोर्टिंग कैटेगरी में साहिल जोशी को बेस्ट पॉलिटिकल रिपोर्टर (गोल्ड) और अरविंद ओझा को बेस्ट फील्ड रिपोर्टर (गोल्ड) चुना गया. 'वंदे मातरम्–कोस्ट गार्ड' को बेस्ट वीडियो एडिटर (गोल्ड) का सम्मान मिला.
ENBA ने इंडिया टुडे ग्रुप के 50 साल पूरे होने पर ग्रुप को विशेष सम्मान भी दिया.
चैनल और प्रोग्राम अवॉर्ड्स
बेस्ट हिंदी चैनल ऑफ द ईयर: आजतक
बेस्ट इंग्लिश चैनल ऑफ द ईयर: इंडिया टुडे
बेस्ट इन-डेप्थ सीरीज (हिंदी): FASTag Fraud – आजतक (सिल्वर)
लोकसभा 2024 कवरेज: इंडिया टुडे (गोल्ड)
राम मंदिर कवरेज: आजतक (ब्रॉन्ज)
उत्तरकाशी क्लाउडबर्स्ट: आजतक (गोल्ड)
इंटरनेशनल और स्पेशल कवरेज
US Election 2024: इंडिया टुडे (गोल्ड)
Gaza Border Report- One Month War: आजतक (सिल्वर)
World Cup Coverage: आजतक (गोल्ड)
एंकर और पत्रकार अवॉर्ड्स
बेस्ट एंकर (हिंदी): अंजना ओम कश्यप- आजतक (गोल्ड)
बेस्ट एंकर (इंग्लिश): राजदीप सरदेसाई- इंडिया टुडे (सिल्वर)
मोस्ट इम्पैक्टफुल न्यूज पर्सनालिटी: राजदीप सरदेसाई (गोल्ड)
डिजिटल और अन्य सम्मान
बेस्ट डिजिटल न्यूज चैनल (हिंदी): क्राइम तक (गोल्ड)
राइजिंग स्टार इन न्यूज ब्रॉडकास्टिंग: मनीषा झा – आजतक (ब्रॉन्ज)