Sanjay Gandhi, YSR Reddy and Bipin Rawat
Sanjay Gandhi, YSR Reddy and Bipin Rawat गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान एआई-171 क्रैश हो गया है. ये विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था. इस विमान में 242 लोग सवार थे. इसमें 12 क्रू मेंबर्स थे. पुलिस कमिश्नर ने 204 लोगों की मौत की पुष्ट की है. प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है.
इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे. इस हादसे में उनकी भी मौत हो गई है. हवाई हादसे में भारत के कई प्रमुख हस्तियों की मौत हो चुकी है. इसमें मुख्यमंत्री से लेकर CDS तक शामिल हैं. चलिए आपको उन हादसों के बारे में बताते हैं.
संजय गांधी की मौत-
साल 1980 में एक हवाई हादसे में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे और कांग्रेस के युवा नेता संजय गांधी की मौत हो गई थी. यह हादसा 23 जून को हुआ था. संजय गांधी दिल्ली के सफदरजंग एयरपोर्ट के पास अपने निजी विमान में सवार थे, जब उनका विमान क्रैश हुआ था. मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी. संजय गांधी को इंदिरा गांधी का उत्तराधिकारी माना जाता था. संजय गांधी की मौत 33 साल की उम्र में हुई थी.
राजेश पायलट-
कांग्रेस के दिग्गज लीडर और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की मौत भी हवाई हादसे में हुई थी. 11 जून 2000 को उनका हेलिकॉप्टर राजस्थान के बाड़मेर में क्रैश हो गया था. उस समय उनका नाम कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार होता था. पायलट एयरफोर्स में पायलट थे. उन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्ध में एक बमवर्षक पायलट के तौर पर लड़ी थी.
माधवराव सिंधिया-
कांग्रेस के वरिष्ठ लीडर और पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की मौत 30 सितंबर 2001 को हवाई हादसे में हुई थी. उस समय सिंधिया अपने प्राइवेट विमान में सवार थे. उनका विमान यूपी के मैनपुरी में क्रैश हो गया था. इस हादसे में सिंधिया समेत 7 लोगों की मौत हुई थी. जिस समय ये हादसा हुआ, उस समय माधवराव सिंधिया लोकसभा सदस्य थे.
जीएमसी बालयोगी-
लोकसभा स्पीकर जीएमसी बालयोगी की 3 मार्च 2002 को हवाई हादसे में मौत हो गई थी. उनका हेलिकॉप्टर आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में क्रैश हो गया था. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई थी. पहली बार बालयोगी 1991 में टीडीपी के टिकट पर लोकसभा सदस्य चुने गए थे.
वाईएस राजशेखर रेड्डी-
आंध्र प्रदेश के तत्कालीन सीएम वाईएस राजशेखर रेड्डी भी हवाई हादसे के शिकार हुए थे. 2 सितंबर 2009 को उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था, जिसमें उनकी मौत हो गई थी. ये हेलिकॉप्टर रुद्राकोंडा पहाड़ियों में क्रैश हुआ था. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई थी.
सीडीएस बिपिन रावत-
सीडीएस बिपिन रावत की मौत भी हवाई हादसे में हुई थी. 8 दिसंबर 2021 को एमाई-17 वी5 हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था. उनका हेलिकॉप्टर तमिलनाडु के सुलूर से वेलिंगटन में क्रैश हुआ था. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हुई थी. सीडीएम के अलावा हेलिकॉप्टर में उनकी पत्नी भी सवार थी.
ये भी पढ़ें: