scorecardresearch

छठ और दिवाली पर घर जाने में नहीं होगी दिक्कत, Air India ऑपरेट करेगी 166 एक्स्ट्रा फ्लाइट्स, यहां देखें शेड्यूल

दिवाली और छठ पूजा पर घर लौटने वालों के लिए खुशखबरी है. त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पटना आने-जाने के लिए 166 अतिरिक्त उड़ानों की घोषणा की है.

Representative Image Representative Image
हाइलाइट्स
  • पटना के लिए 166 अतिरिक्त फ्लाइट्स चलाएगी एयर इंडिया

  • पटना के लिए बढ़ाई गई फ्लाइट्स की संख्या

दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों में बिहार जाने वालों के लिए खुशखबरी है. त्योहारों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पटना के लिए 166 एक्स्ट्रा फ्लाइट्स की घोषणा की है. ये फ्लाइट्स अक्टूबर के दूसरे हफ्ते से नवंबर की शुरुआत तक चलेंगी, ताकि बिहार और झारखंड लौटने वाले यात्रियों को सीटों की कमी का सामना न करना पड़े.

पटना के लिए बढ़ाई गई फ्लाइट्स की संख्या
एयर इंडिया ने बताया कि 15 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 के बीच दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु से पटना के बीच कई नई उड़ानें जोड़ी जाएंगी. वहीं, एयर इंडिया एक्सप्रेस 22 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक दिल्ली और बेंगलुरु से एक्स्ट्रा फ्लाइट्स ऑपरेट करेगी.

कितनी फ्लाइट्स कहां से?

  • एयर इंडिया 38 अतिरिक्त उड़ानें दिल्ली-पटना, 38 मुंबई-पटना और 38 बेंगलुरु-पटना रूट पर चलाएगी.

  • वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस 26 अतिरिक्त उड़ानें दिल्ली-पटना और 26 बेंगलुरु-पटना के बीच चलाएगी.

  • इस तरह दोनों एयरलाइंस मिलकर कुल 166 अतिरिक्त फ्लाइट्स का संचालन करेंगी.

त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती मांग
छठ और दिवाली के समय बिहार से बाहर काम करने वाले लाखों लोग अपने घर लौटते हैं. हर साल इस दौरान ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट सैकड़ों तक पहुंच जाती है और हवाई किराए आसमान छूने लगते हैं. एयर इंडिया ने कहा कि इस बार अतिरिक्त फ्लाइट्स से यात्रियों को ज्यादा विकल्प और किफायती किराए पर सफर करने की सुविधा मिलेगी.

कंपनी के मुताबिक, यह कदम पटना समेत पूरे बिहार के यात्रियों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी और आरामदायक यात्रा अनुभव सुनिश्चित करेगा.

एयर इंडिया की मौजूदा उड़ानें भी बढ़ेंगी
फिलहाल एयर इंडिया पटना के लिए दिल्ली और मुंबई से 42 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है, जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस दिल्ली और बेंगलुरु से 14 साप्ताहिक उड़ानें चलाती है.
इनमें जोड़ी गई नई उड़ानें त्योहारों के दौरान एयर ट्रैफिक को सुचारू बनाएंगी और यात्रियों को यात्रा तिथियों में लचीलापन देंगी.

त्योहारों पर घर लौटने वालों के लिए बड़ी राहत
बिहार में छठ पूजा सिर्फ धार्मिक आस्था का नहीं, बल्कि भावनाओं से जुड़ा पर्व है. हर साल इस समय एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ती है. पिछले साल दिवाली के वक्त पटना एयरपोर्ट से रोजाना 200 से ज्यादा फ्लाइट ऑपरेट हुई थीं. इस बार ये संख्या बढ़ सकती है.

एयर इंडिया का कहना है कि इन अतिरिक्त उड़ानों से न केवल दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे महानगरों से बिहार जाने वालों की यात्रा आसान होगी, बल्कि इससे बिहार की अर्थव्यवस्था और पर्यटन को भी बल मिलेगा.