
पुलिसिंग में वायरलेस सेट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. जिले की पुलिस को एक साथ कोई कमांड देनी हो तो वायरलेस सेट ही काम करता है लेकिन बात जब पुलिसिंग की होती है और जिले के एक कोने में हो रहे अपराध की सूचना जिले के दूसरे कोने में बीट सिपाही को देनी होती है तो यह वायरलेस सेट काम नहीं करते. वजह थाने में लगा स्टेटिक वायरलेस सेट, जिसकी रेंज 3 किलोमीटर ही होती है और पुलिसकर्मी के हाथ में जो वायरलेस सेट होता है उसकी रेंज एक से डेढ़ किलोमीटर. अब यूपी पुलिस की इस समस्या का हल निकल चुका है और जिसकी शुरुआत राजधानी लखनऊ से हो गई है. लखनऊ के नगराम जैसे एक छोर के थाने में बैठा सिपाही अब अपने वायरलेस सेट से ही 40 किलोमीटर दूर बक्शी का तालाब के बीट सिपाही को किसी भी अपराध की सीधे सूचना दे सकता है. दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस की टेलीकॉम विंग ने लखनऊ में वायरलेस सेट की रेंज बढ़ाने को लेकर पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. लखनऊ के बाद मथुरा में वायरलेस सेट की रेंज बढ़ाने का काम होगा.
कई बार बीट सिपाही अपने ही थाने पर वायरलेस सेट के जरिए नहीं दे पाते थे सूचना
लखनऊ कमिश्नरेट के सभी थाने और थाना क्षेत्र में घूमने वाले बीट सिपाही अब सीधे वायरलेस सेट के जरिए ही एक-दूसरे के संपर्क में होंगे. पहले थानों पर लगे स्टैटिक वायरलेस सेट से थाना क्षेत्र के ही तीन किलोमीटर एरिया में मैसेज दिया जा सकता था, वही बीट सिपाही के पास मौजूद हैंडहेल्ड वायरलेस सेट से एक किलोमीटर के एरिया में ही बात हो पाती थी. आज के बदलते दौर में जब थाना क्षेत्र का इलाका बढ़ रहा है तो कई बार बीट सिपाही अपने ही थाने पर वायरलेस सेट के जरिए सूचना नहीं दे पाते थे. उत्तर प्रदेश टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने इस समस्या का हल निकाल लिया है. लखनऊ में 8 रिपीटर लगाकर अब किसी भी क्षेत्र का सिपाही किसी भी इलाके के सिपाही से बात कर सकता है. नगराम निगोहा जैसे थाना क्षेत्र में अगर कोई अपराधी वारदात के बाद चिनहट सरोजिनी नगर की तरफ भाग रहा है तो सीधे उसे इलाके के बीच सिपाही को अब सूचना दी जा सकती है.
लखनऊ में लगाया गया है 8 रिपीटर
उत्तर प्रदेश पुलिस के टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने दो महीने में लखनऊ पुलिस के 623 स्टेटिक वायरलेस सेट थाने या जीप में लगे और 1142 हैंडहेल्ड वायरलेस सेट को अपग्रेड कर दिया है. अब 40 किलोमीटर तक की दूरी पर सिपाही और थानेदार सीधे एक-दूसरे से बात कर सकते हैं. डीजे टेलीकॉम आशुतोष पांडे ने कहा कि इसके लिए लखनऊ में 8 रिपीटर लगाया गया है, जिससे वायरलेस सेट की रेंज बढ़कर 40 किलोमीटर हो गई है. अब पूरे लखनऊ में पुलिसकर्मी किसी भी इलाके से एक-दूसरे से बात कर सकते हैं. लखनऊ के बाद वायरलेस सेट की रेंज बढ़ाने का यह पायलट प्रोजेक्ट मथुरा में शुरू होगा, जहां हर शनिवार रविवार लाखों की संख्या में भीड़ आती है और पुलिस के लिए कानून व्यवस्था के साथ-साथ क्राउड मैनेजमेंट एक चुनौती रहती है. वहां भी सर्वे के बाद रिपीटर लगाए जाएंगे और पुलिसकर्मी एक-दूसरे से बात करेंगे.