Indigo
Indigo इंडिगो एयरलाइन ने गौरव नेगी को कंपनी का मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है. नेगी 1 अप्रैल से अपना कार्यभार संभालेंगे. उनकी नियुक्ति सीएफओ जितेन चोपड़ा के इस्तीफे के बाद हुई है. इंटरग्लोब द्वारा दिन में पहले बुलाई गई बोर्ड की बैठक के बाद गौरव नेगी को सीएफओ चुनने का फैसला लिया गया.
नेगी पिछले साल 1 दिसंबर को सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और शासन, जोखिम और अनुपालन (जीआरसी) के प्रमुख के रूप में इंटरग्लोब में शामिल हुए थे. इससे पहले उन्होंने जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी के साथ लगभग 22 साल बिताए थे, जहां वे वित्त और कार्यकारी प्रबंधन में उनके वैश्विक नेतृत्व कार्यक्रमों का हिस्सा थे. यह फैसला ऐसे समय में आया है जब इंडिगो इंटरनेशल ऑपरेशन के विस्तार के बारे में सोच रहा है. दरअसल युक्रेन में चल रहे युद्ध की वजह से बढ़ कई देशों में तेल संकट को लेकर खतरा मंडरा रहा है जिसकी वजह से इसके दाम में भी भारी उछाल आया है.
कौन हैं गौरव नेगी?
गौरव दिल्ली के हिंदू कॉलेज से ग्रेजुएट हैं. उन्होंने भारत के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान से चार्टर्ड एकाउंटेंट की पढ़ाई की है. इंडिगो में शामिल होने से पहले गौरव ने जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी के साथ करीब 22 साल बिताए. यहां वे वित्त और कार्यकारी प्रबंधन में उनके वैश्विक नेतृत्व कार्यक्रमों का हिस्सा थे. जीई के साथ अपनी अंतिम भूमिका में गौरव एशिया प्रशांत क्षेत्र को कवर करने वाले जीई रिन्यूएबल ऑनशोर विंड के लिए सीएफओ थे. इससे पहले उन्होंने जीई टी एंड डी इंडिया, ट्रांसमिशन और वितरण में एक सार्वजनिक सूचीबद्ध कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक और सीएफओ का पद संभाला था, जहां वे बोर्ड और ऑडिट, जोखिम प्रबंधन, हितधारक संबंध और सीएसआर की विभिन्न समितियों के सदस्य थे. गौरव जीई हेल्थकेयर और जीई एनबीसीयू, जोकि ज्वाइंट वेंचर विप्रो और एनडीटीवी हैं के सीएफओ भी रहे. गौरव वित्त और कॉर्पोरेट ऑडिट स्टाफ में जीई कॉरपोरेट ग्लोबल लीडरशिप प्रोग्राम का हिस्सा थे और उन्होंने सीटी, यूएसए में जीई कैपिटल के साथ अपना करियर शुरू किया.
दो दशक से ज्यादा का अनुभव
गौरव के पास वित्त, कॉर्पोरेट प्रशासन और बिजनेस ऑपरेशन के क्षेत्र में दो दशकों से अधिक का अनुभव है. एक चार्टर्ड एकाउंटेंट और सर्टिफाइड सिक्स सिग्मा ब्लैकबेल्ट के तौर पर उन्होंने विभिन्न उद्योगों में वरिष्ठ प्रबंधन जिम्मेदारियां निभाई हैं और कई देशों में काम किया है.