scorecardresearch

Army Day 2022: पढ़िये भारतीय सेना पर बनी फिल्मों के डायलॉग जो आपके रगों में जोश भर देंगे...

भारतीय सेना पर कई फिल्में बनीं जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. डायलॉग ऐसे जो रगों में जोश भर दें. तो सेना दिवस के अवसर पर पढ़िये कुछ चुनिंदा फिल्मों को डायलॉग जो आपके रगों में जोश भर देंगे.

फिल्म उरी सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी थी फिल्म उरी सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी थी

हिंदुस्तान आज 74वां सेना दिवस(Army Day) मना रहा है. ये दिन ऐतिहासिक है क्योंकि 15 जनवरी 1949 को अंग्रेजी हुकूमत ने हमारी सेना को औपचारिक तौर पर हमारे सुपुर्द क‍िया. सेना के हजारों जवानों ने देश के लिए खुद को बलिदान कर दिया. हर साल सेना द‍िवस के मौके पर आर्मी के उन जांबाजों को सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से देश की सेवा की और भाईचारे की मिसाल कायम की. भारतीय सेना पर कई फिल्में बनीं जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. डायलॉग ऐसे जो रगों में जोश भर दें. तो सेना दिवस के अवसर पर पढ़िये कुछ चुनिंदा फिल्मों को डायलॉग जो आपके रगों में जोश भर देंगे...

शेरशाह

  • एक फौजी के रुतबे से बड़ा कोई और रुतबा नहीं होता...वर्दी की शान से बड़ी कोई और शान नहीं होती...और अपने देश से बड़ा कोई धर्म नहीं होता
  • अगर आप फौजी हैं तो संयोग से जीते हैं, पसंद से प्यार करते हैं और पेशे से लड़ते हैं.
  • हर फौजी का सपना होता है कि कम से कम एक बार युद्ध में जाने का मौका मिले.
  • ओए फिक्र ना कर जानी, तिरंगा लहरा कर आऊंगा...नहीं तो उसमें लिपट कर आऊंगा...लेकिन आऊंगा जरूर
  • कुछ भी हो जाए, तिरंगा हम ही लहरायेंगे.

'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक'

  • फर्ज और फर्जी में एक मात्रा का अंतर होता है. अगर मैं अपने देश और अपने भाइयों के लिए अब नहीं लड़ा तो अपनी नजरों में फर्जी बनकर रह जाऊंगा.
  • सर, आई प्रॉमिस यू, आप मुझे कहीं भी भेज दीज‍िए. मैं अपने हर एक स‍िपाही को ज‍िंदा वापस लेकर आऊंगा.
  • पाकिस्तान जो भाषा समझता है, उसको उसी भाषा में जवाब देने का समय आ गया है...सर, सर्ज‍िकल स्ट्राइक.
  • ये ह‍िंदुस्तान अब चुप नहीं बैठेगा, ये नया ह‍िंदुस्तान है. ये घर में घुसेगा भी और मारेगा भी.
  • वक्त आ गया है खून का बदला खून से लेने का, इंड‍ियन आर्मी ने ये जंग शुरू नहीं की थी लेकिन हम खत्म करेंगे.

बॉर्डर

  • हम ही हम हैं तो क्या हम हैं...तुम ही तुम हो तो क्या तुम हो.
  • मथुरा दास, इससे पहले कि मैं तुझे गद्दार करार देकर गोली मार दूं, भाग जा यहां से.
  • हम तो किसी दूसरे की धरती पर नजर भी नहीं डालते, लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं हैं कि कोई हमारी धरती मां पर नजर डाले और हम चुप चाप देखते रहें.
  • खिलौनों से खेलते-खेलते बच्चे जवान हो जाते हैं.
  • जिंदगी और मौत वाहेगुरु के हाथ में है और मेरा वाहेगुरू दुश्मन के साथ नहीं...मेरे साथ है

भुज

  • मराठा सिर्फ दो ही बात जनता हैं-मारना या मरना.
  • या खुदा तेरी अदालत में मेरी एक जमानत रखना...मैं रहूं या न रहूं, मेरे हिंदुस्तान को सलामत रखना.
  • हैं लिए हथियार दुश्मन ताख में बैठा उधर...और हम तैयार हैं सीना लिए अपना इधर
  • खून से खेलेंगे होली अगर वतन मुश्किल में है...सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
  • ताजमहल प्यार की निशानी है, तो हिंदुस्तान तेरे बाप की कहानी है

लक्ष्य

  • चीजें जबतक परफेक्ट ना हों, अच्छी नहीं लगती.
  • देखो दुनिया में काम कोई भी करो, अच्छी तरह करना जरूरी है.
  • जिस दिन उसे फैसला कर लिया उसका इस्तेमाल क्या करना है, फिर देखेगा वो कहां से कहां होगा
  • जिसके दिल में अपने लिए कोई इज्जत नहीं, अपने फैसले की कोई इज्जत नहीं वो मेरी क्या इज्जत करेगा.
  • हममें और उनमे कुछ फर्क है और ये फर्क रहना चाहिए. ये इंडियन आर्मी है. हम दुश्मनी में भी एक शराफत रखते हैं.