
आज आरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के ऑटो वालों को नवरात्रों, दशहरा, दिवाली और आगामी पर्वों की बधाई दी. साथ ही कहा कि मेरी कामना है भगवान आप सभी लोगों को खुश रखें. साथ ही उन्होंने ऑटो वालों के दिल का हाल भी जाना. केजरीवाल ने ऑटो वालों से सवाल किया कि सब कैसा चल रहा है? जिसका जवाब उन्हें मिला कि कुछ अच्छा नहीं चल रहा.
बता दें कि ऑटो वाले आम आदमी पार्टी की रीढ़ की हड्डी की तरह हैं. जिस समय दिल्ली पार्टी में खड़ी हो रही थी. उस समय ऑटो वालों ने इस पार्टी का काफी साथ दिया था. एक प्रकार से जहां अन्य पार्टियों को रैली की जरूरत पड़ती है. इस पार्टी के लिए ऑटो के पीछे पार्टी का चुनाव चिह्न होता था. और यह ऑटो दिल्ली में अपने काम के साथ-साथ प्रचार भी करते रहते थे.
ऑटो वालों ने केजरीवाल को बताई परेशानी
ऑटो वालों ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि दिल्ली के ऑटो के लिए पहले जो पोर्टल हुआ करता था. अब उसे सेंट्रल पोर्टल कर दिया गया है. साथ ही हर जगह आधार और ओटीपी चलने लगा है. जिससे कई पास गाड़ी की फिटनेस और उसके पास होने को लेकर दिक्कत का सामना करना पड़ता है. जिसके कारण मजबूरन गाड़ी सड़क पर चल नहीं पाती और कई दिन घर पर खड़ी रहती है. इसके अलावा भी कुछ ऐसी फीस का जिक्र हुआ जो पहले जीरो की गई थी, लेकिन अब दोबारा लागू कर दी गई है.
वादों का झूठा पिटारा
केजरीवाल ने भाजपा द्वारा ऑटो वालों के लिए 'सात सौगात' की बात को छेड़ते हुए, उसे पढ़ा. जिसमें लिखा था कि हर लाइसेंसधारी ऑटो चालक के बच्चे को मुफ्त शिक्षा और उच्च शिक्षा के लिए वजीफा दिया जाएगा, पीएम योजना के तहत 17 सितंबर से जीवन बीमा मिलेगा, पीएम आवास योजना में सरकारी पक्के मकान दिए जाएंगे, राज्य में अलग-अलग जगह मार्केट में हॉल्ट-एंड-गो स्टैंड बनाए जाएंगे. इन सभी को लेकर ऑटो वालों ने भी कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, उलटा इसका उलट हो रहा है.
5 साल को झेलना पड़ेगा..
भाजपा के राज को लेकर केजरीवाल ने कहा कि अब 5 साल को इस सरकार को झेलना पड़ेगा, लेकिन दोबारा ऐसी गलती नहीं करना. इसके अलावा केजरीवाल ने बताया कि ऑटो वाले कांग्रेस से भी परेशान थे पहले. उस दौरान केजरीवाल ऑटो वालों की राम लीला मैदान में रैली में आए थे. उन्होंने बताया कि मैंने तो लोगों को ऑटो वालों के लिए समझाया था.