scorecardresearch

आयुष्मान कार्ड होने पर भी कैशलेस इलाज में हो सकती है दिक्कत, जानें क्या नहीं करनी है गलती

आयुष्माण कार्ड धारकों के लिए सरकार ने निर्देश जारी किया है कि कार्ड धारकों का चेहरा कार्ड में साफ दिखना चाहिए, अन्यथा उनका अस्पताल में कैशलेस क्लेम रिजेकट हो जाएगा.

आयुष्मान कार्ड लोगों के काफी लाभदायक है. इसकी मदद से दिल्ली में 10 लाख और बाकी राज्यों में 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज आराम से मिल सकता है. लेकिन जैसा आमतौर पर होता है, अगर आपके किसी दस्तावेज में गलती होने पर कई बार लाभ नहीं ले पाते हैं, वैसा ही कुछ इसके साथ भी है. आयुष्‍मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना के अंतर्गत सरकार की ओर से लोगों को एक छोटी सी लापरवाही के बारे में जागरूक किया दा रहा है. अगर यह गलती हो जाती है तो लोगों को क्लेम लेने में लेने के देने पड़ सकते हैं.

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत देशभर में अस्पतालों में कैशलेस इलाज मिल सकता है. दिल्ली में भी इस योजना को इस साल लागू कर दिया गया है. देश में 12 करोड़ से ज्यादा लोग आयुष्मान कार्ड के जरिए अपना इलाज करा रहे हैं. लेकिन कार्ड बनवाते समय कुछ बात का ध्यान रखना जरूरी है.

क्या है वो बड़ी गलती?
आयुष्मान उत्तर प्रदेश के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर बताया गया है कि अस्पताल में कैशलेस इलाज न हो पाने का एक सबसे बड़ा कारण है कि कार्ड बनवाते समय लाइव फोटो का ठीक से अपलोड नहीं हो पाना. अगर ऐसा किसी मामले में पाया जाता है तो अस्पताल द्वारा क्लेम को रिजेक्ट कर दिया जाता है.

लाइव फोटो के लिए जरूरी है कि जब फोटो ली जाए और अपलोड हो, तो उसमें चेहरा स्पष्ट नजर आए. साथ ही पहले से खिंची हुई फोटो का इस्तेमाल न करें. कार्ड में आपका चेहरा  ठीक वैसा ही दिखना चाहिए जैसा वह वर्तमान समय में है. अक्टूबर, 2025 तक देश में 42 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं. इसके अलावा देश के सभी बुजुर्ग जिनकी उम्र 70 साल या उससे ज्यादा है, उनके लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड बन रहा है. अब तक देश में 89 लाख से ज्यादा आयुष्मान वय वंदना कार्ड जारी किए जा चुके हैं.

कैसे जानें आयुष्मान अस्पताल?
अगर आपका आयुष्मान कार्ड बन गया है, तो फोन में 'आयुष्मान सारथी ऐप' डाउनलोड करके आयुष्मान भारत योजना की पूरी लिस्ट को चेक कर सकते हैं. इसकी मदद से आपको आपके आसपास मौजूद सभी अस्पतालों की जानकारी मिल जाएगी. ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

जिस प्रकार अस्पताल में आम ओपीडी होती है, ठीक उसी प्रकार उत्तर प्रदेश में आयुष्मान कार्ड से इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है. आप ओपीडी में भी इलाज करा सकते हैं. इसके अलावा लाइन भी लगाने की जरूरत नहीं है. आप सीधा उस अस्पताल में 1800-1800-4444 पर संपर्क कर अपॉइंटमेंट ले सकते हैं.