scorecardresearch

मुंबई में चलेगी देश की पहली डिजिटल बस, होगी Tap In Tap Out की सुविधा, अब यात्रा करना होगा आसान

भारत में किसी भी बस परिवहन में पहली बार BEST मुंबईवासियों के लिए 'Tap In Tap Out' सुविधा शुरू करने जा रही है. मुबईकर चलो मोबाइल ऐप और बेस्ट चलो स्मार्ट कार्ड का उपयोग करके 100% डिजिटल अनुभव के लिए तैयार हो जाएं.

India's First Digital Bus India's First Digital Bus
हाइलाइट्स
  • जल्द शुरू होगी भारत की पहली डिजिटल बस

  • तकनीक से लेस होंगी सभी BEST बसें 

मुंबई शहर में हर दिन लाखों लोग मुंबई लोकल और बेस्ट (Brihanmumbai Electric Supply and Transport) बस में यात्रा करते हैं. इस दौरान लोगों को काफी परेशानी भी उठानी पड़ती है. खासकर बस में यात्रा करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. 

जैसे लोगों को टिकट के लिए घंटो तक लम्बी कतारों में रुकना पड़ता है. पर अब मुंबई में बस से यात्रा करने वाले लोगों को एक खुश खबरी है. 

तकनीक से लेस होंगी बसें 

मुंबई की बेस्ट बसों को अब पूरी तरह से तकनीक से लेस बनाया जा रहा है. मुंबई की बेस्ट बस में अब टिकट के लिए लोगों को लाइन में खड़े रहने से राहत मिलेगी. मुंबई के बेस्ट बसों में अब एक आधुनिक टिकट मशीन लगाया गया है जहां यात्री को सिर्फ टिकट स्मार्ट कार्ड मशीन पर रखना होगा और यात्री की टिकट तुरंत बुक हो जाएगी. 

इस से यात्रियों का टाइम भी बचेगा और यात्रा भी आसानी से होगी. यह आधुनिक बस छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से NCPA तक चलेगी. सोमवार को इस बस का डेमो टेस्ट भी किया गया और अब यह जल्द ही लोग इस बस में सफर कर पाएंगा. इन बसों को खासकर ऑफिस आने-जाने वाले रूट पर चलाया जाएगा.