
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लगातार नई योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं के खातों में सीधे 10 हजार रुपये भेजे गए. यह योजना महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता और रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है.
कर्पूरी सभागार में रखा गया था कार्यक्रम
इस योजना के लाभ वितरण को लेकर कर्पूरी सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के सूचना जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने किया. उन्होंने बताया कि समस्तीपुर जिले में कुल 3 लाख 68 हजार 84 महिलाओं को इस योजना का लाभ मिला है. इसमें ग्रामीण क्षेत्र की 3 लाख 48 हजार 84 महिलाएं और शहरी क्षेत्र की 20 हजार महिलाएं शामिल हैं.
महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है मकसद
ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को 10 हजार रुपये के हिसाब से कुल 348 करोड़ 8 लाख रुपये मिले हैं. वहीं शहरी क्षेत्र की 20 हजार महिलाओं को 10 हजार रुपये के हिसाब से 20 करोड़ रुपए वितरित किए गए. उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें रोजगार के अवसर देना है.
महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम
महेश्वर हजारी ने कहा कि आज की महिलाएं पुरुषों के बराबर कदम से कदम मिला कर चल रही हैं. यह महिला सशक्तिकरण का परिणाम है, जो पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा उठाए गए कदमों का नतीजा है. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश सरकार महिलाओं को हर संभव मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है और उनका यह प्रयास उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए है.
📡#Live: माननीय PM श्री @narendramodi जी के कर-कमलों द्वारा माननीय CM श्री @NitishKumar जी की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से MMRY अंतर्गत राज्य की 75 लाख महिला लाभुकों को ₹10,000 प्रति लाभुक की दर से ₹7500Cr की राशि का अंतरण। https://t.co/NU1O0dVkhx
— IPRD Bihar (@IPRDBihar) September 26, 2025
विपक्ष की आलोचना पर करारा जवाब
मंत्री हजारी ने तेजस्वी यादव की “माई बहन योजना” पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है. नीतीश कुमार जो कहते हैं, वही करते हैं. इस योजना के जरिए पूरे बिहार की महिलाओं को सीधे उनके खाते में 10 हजार रुपये मिल रहे हैं, जो सरकार की पारदर्शिता और महिला सशक्तिकरण के प्रति गंभीरता को दर्शाता है.
आर्थिक सशक्तिकरण से बढ़ेगी महिलाओं की भागीदारी
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना न केवल महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता देगी, बल्कि उन्हें समाज में अपनी पहचान बनाने और परिवारिक निर्णयों में हिस्सेदारी बढ़ाने का अवसर भी देगी. योजना से लाभ पाने वाली महिलाएं रोजगार के क्षेत्र में कदम रखकर बिहार के विकास में अहम भूमिका निभा सकती हैं.