Why is Rasmalai Trending on Social Media
Why is Rasmalai Trending on Social Media
महाराष्ट्र में बीएमसी (BMC) सहित 29 नगर महापालिका के लिए हुए चुनाव के नतीजों ने मुंबई की राजनीति की पूरी तस्वीर बदल दी है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर देश की सबसे अमीर महानगर पालिका पर अपना परचम लहरा दिया है. बीजेपी के प्रचंड जीत के बाद जो चीज सबसे ज्यादा ट्रेंड हो रही है वह रसमलाई है. राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) को करारी हार के बावजूद लोग सोशल मीडिया पर राज ठाकरे को रसमलाई भेज रहे हैं और खिला रहे हैं? आइए जानते हैं लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
राज ठाकरे ने रसमलाई कह किया था कटाक्ष
बीएमसी चुनाव प्रचार के दौरान तमिलनाडु बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अन्नामलई मुंबई आए थे. अन्नामलाई ने चुनावी सभा में मुंबई को अंतरराष्ट्रीय शहर बताया था और कहा था कि यह सिर्फ महाराष्ट्र का नहीं, बल्कि पूरे देश और दुनिया का है. इस बयान पर राज ठाकरे ने तीखा हमला बोला था. एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने अन्नामलाई का नाम घुमाकर रसमलाई कहकर मजाक उड़ाया था. उन्होंने कहा था कि तमिलनाडु से एक रसमलाई मुंबई आया है, तुम्हारा यहां क्या कनेक्शन है? राज ठाकरे ने हटाओ लुंगी, बजाओ पुंगी का नारा भी लगाया था, जो दक्षिण भारतीयों के खिलाफ अपमानजनक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला एक मुहावरा है. उधर, अन्नामलाई ने जवाब में इसे तमिलों का अपमान बताया और चुनौती दी थी कि वे मुंबई आएंगे, टांग काटकर दिखा दो. यह जुबानी जंग बीएमसी चुनाव में मराठी अस्मिता वर्सेज राष्ट्रीय नजरिए के मुद्दे को गरमा गई.
एक्स पर मीम्स की बौछार
अब बीएमसी चुनाव नतीजे आए तो राज ठाकरे की पार्टी की पस्त हालत है और जहां अन्नामलई प्रचार के लिए गए थे, वहां मिली जीत पर बीजेपी ने पलटवार कर डाला और रसमलाई ट्वीट कर दी. बीजेपी नेता पीसी मोहन ने एक्स पर रसमलाई का फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, कुछ रसमलाई ऑर्डर की हैं. रिजल्ट आने के बाद ट्रेंडिंग टॉपिक एक्स पर #Rasmalai और #Annamalai टॉप ट्रेंड्स में शामिल हैं. लोग जमकर मीम्स की बौछार कर रहे हैं. कई लोग रसमलाई की तस्वीर शेयर करते हुए एमएनएस चीफ राज ठाकरे को महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत की बधाई दे रहे हैं और साथ ही उन्हें अन्नामलाई की याद दिला रहे हैं. राज ठाकरे पर चुटकी लेते हुए एक यूजर ने कहा कि अब राज ठाकरे को रसमलाई का दुकान खोल लेना चाहिए. बेंगलुरु से बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा है कि मुंबई बीजेपी को एक बहुत ही मीठी रसमलाई जीत की बधाई हो. हरियाणा चुनावों में जलेबी के चर्चे के बाद अब महाराष्ट्र निकाय चुनावों के नतीजों ने सोशल मीडिया पर रसमलाई का शोर मचा दिया है.
Welcome to Raj Thackeray's new rasmalai shop!#BMCResults pic.twitter.com/21i5TaF7kB
— Being Political (@BeingPolitical1) January 16, 2026