scorecardresearch

सीआरपीएफ में भर्ती के लिये शैक्षणिक योग्यता में मिली छूट, जानिए कैबिनेट का फैसला

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में कांस्टेबल में मूल जनजातीय युवाओं की भर्ती के लिये शैक्षणिक योग्यता में छूट देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

CRPF CRPF

सीआरपीएफ में कांस्टेबल में भर्ती होने वालों के लिए एक गुड न्यूज है. दरअसल सीआरपीएफ में जनजातीय युवाओं की भर्ती के लिये शैक्षणिक योग्यता में छूट देने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी मिल गई है. सरकारी बयान के मुताबिक, गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी मिल चुकी है. इस प्रस्ताव से जुड़ी खास बातें कुछ इस तरह हैं.  

  • पिछड़े क्षेत्र से 400 उम्मीदवारों की भर्ती के लिये जरूरी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में मिली छूट 
  • 10वीं कक्षा और 8वीं कक्षा पास करने का प्रस्ताव किया गया था पारित
  • ये छूट दक्षिण छत्तीसगढ़ के तीन जिलों बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा में लागू होगी.
  • भर्ती के समय फिजिकल फिटनेस में भी कुछ छूट दी जाएगी.
  • इन सभी उम्मीदवारों को 10वीं पास करते ही सेवा में भर्ती होने की सुविधा दी जाएगी. 

CRPF यानी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स)  दुनिया का सबसे बड़े अर्धसैनिक बल है. सीआरपीएफ गृह मंत्रालय के अंदर काम करता है. इसकी स्थापना सन 1949 को हुई थी.