scorecardresearch

Bihar is Not For beginners: सीएम की सभा में होने लगी तेज बारिश, VIP गैलरी में बैठे लोगों ने सिर पर रख ली कुर्सी

बिहार के समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड के मुसापुर गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 322.07 करोड़ रुपये की लागत से बलान और जमुआरी नदी के उड़ाही कार्य का उद्घाटन किया.

VIP गैलरी में बैठे लोगों ने सिर पर रख ली कुर्सी VIP गैलरी में बैठे लोगों ने सिर पर रख ली कुर्सी
हाइलाइट्स
  • नून और जमुआरी नदी के बीच बनेगा पुल

  • VIP गैलरी में सिर पर कुर्सी रख बारिश से बचते दिखे लोग

बिहार के समस्तीपुर ज़िले के सरायरंजन प्रखंड के मुसापुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 322.07 करोड़ रुपये की लागत से बलान और जमुआरी नदी के उड़ाही कार्य का उद्घाटन किया. इस योजना से इलाके के किसानों और मछली पालन करने वालों को सीधा फायदा मिलेगा. इससे पटवन की समस्या में भी राहत मिलेगी और जल स्तर बेहतर होने से कृषि को मजबूती मिलेगी.

नून और जमुआरी नदी के बीच बनेगा पुल
सीएम ने इस मौके पर खजुटिया और मूसापुर गांव को जोड़ने वाले पुल निर्माण कार्य की भी नींव रखी, जो नून और जमुआरी नदी के बीच बनेगा. इससे दोनों गांवों के बीच संपर्क मजबूत होगा और लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी.

VIP गैलरी में सिर पर कुर्सी रख बारिश से बचते दिखे लोग
इस कार्यक्रम में उस वक्त अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला, जब कार्यक्रम के दौरान तेज़ बारिश होने लगी. VIP गैलरी में बैठे कई लोग बरसात से बचने के लिए अपनी कुर्सियां सिर पर रखकर खड़े हो गए.
यह दृश्य पंडाल में मौजूद अन्य लोगों के लिए कौतूहल और हंसी का कारण बन गया. लेकिन लोग सीएम नीतीश को पास से देखने की चाहत में अपनी जगह छोड़ने को तैयार नहीं थे.

मनिका बाईपास सड़क निर्माण का भी शिलान्यास
सीएम ने इस दौरान मनिका नरघोघी बाईपास सड़क का भी शिलान्यास किया, जिसकी लागत 42.30 करोड़ रुपये है. करीब 11 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण से ग्रामीण इलाकों को बेहतर सड़क संपर्क मिलेगा और विकास को गति मिलेगी.

किसानों और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर
सरकार की इन योजनाओं से इलाके के किसानों को जहां आर्थिक बोझ से राहत मिलेगी, वहीं स्थानीय युवाओं को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे. उड़ाही कार्य से नदी की गहराई बढ़ेगी जिससे सालों भर सिंचाई की सुविधा बनी रहेगी.