scorecardresearch

थम रही कोरोना की रफ्तार, नए मरीजों में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा

कोरोना मरीज संक्रमण को तेजी से मात दें रहे हैं. पिछले 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में कोरोना के 268 मरीज मिले . वहीं ठीक होने वालों की संख्या 421 रही.

covid 19 covid 19
हाइलाइट्स
  • पिछले 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में कोरोना के 268 मरीज मिले

  • पूरे देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 1,675 मामले सामने आए

एक तरफ जहां बेताहाशा गर्मी से राहत मिली है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना मामलों में भी भारी गिरावट देखी गई. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 268 मरीज मिले . वहीं ठीक होने वालों की संख्या 421 रही. कोरोना से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया.  बता दें कि  कोरोना के 19,03,822  मामले में 18,75,820 मरीजों ने कोरोना को मात दी. देश की राजधानी दिल्ली में 9976 कोरोना टेस्ट किए गए थे. 

वहीं पूरे देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 1,675 मामले सामने आए साथ ही 31 लोगों की मौत हुई. बता दें कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 192.52 करोड़ लोगों को कोरना की वैक्सीन लगाई गई है. वहीं रिकवरी दर अभी 98.75% है. साथ ही पूरे देश में पिछले 24 घंटे में 4,07,626 कोरोना टेस्ट किए गए. 

बता दें कि भारत में  COVID-19 केस  7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार पहुंच गया था.  वहीं  28 सितंबर को 60 लाख, और अक्टूबर में 70 लाख पार  कर गया था.