Delhi Blast (Photo: PTI)
Delhi Blast (Photo: PTI) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम (करीब 6:55 बजे) हुए भीषण धमाके में अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. प्रारंभिक जांच के अनुसार धमाका एक इको वैन में हुआ. इससे आसपास खड़ी गाड़ियों में आग लग गई. कई वाहनों के परखच्चे उड़ गए. इलाके में भगदड़ मच गई. इस ब्लास्ट के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. फोरेंसिक और टेक्निकल एक्सपर्ट मौके पर पहुंच यह जांच करने में जुट गए हैं कि यह ब्लास्ट किस तरह का है.
कई गाड़ियों में लगी आग
यह धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुआ. वैन में भीषण आग लगने की वजह से उसकी चपेट में 7-8 और गाड़ियां भी आ गईं. वैन में ब्लास्ट की वजह से आसपास की स्ट्रीट लाइटें भी टूट गईं. धमाके की सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम भी मौके पर पहुंची. इस धामके के बाद नजदीक की चांदनी चौक मार्केट को बंद कर दिया गया है. लाल किला के आसपास के पूरे इलाके और सड़कों को बंद कर दिया गया है. फिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, एनआईए और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर मौजूद हैं और इलाके की गहन जांच कर रही हैं. धमाके की प्रकृति और इसके पीछे किसी आतंकी साजिश की आशंका को ध्यान में रखते हुए जांच एजेंसियां हर एंगल से सुराग तलाश रही हैं. धमाके के बाद दिल्ली-एनसीआर से लेकर मुंबई और यूपी तक में अलर्ट पर रखा गया है.
किसी का हाथ पड़ा था तो किसी का फेफड़ा
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, 'मैं गुरुद्वारे में था जब मैंने एक तेज आवाज सुनी. हम समझ ही नहीं पाए कि वह क्या थी, वह इतनी तेज थी. आस-पास खड़े कई वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.' धमाके के बाद स्थानीय एक निवासी ने बताया, मैंने अपने घर से आग की लपटें देखीं और फिर नीचे आकर देखा कि क्या हुआ है. जोररदार धमाका हुआ. मैं पास में ही रहता हूं.' वीडियो में दिखाई दे रहा है कि विस्फोट के बाद लोग चिल्ला रहे थे और कई लोग घटना का वीडियो बना रहे थे. जिस वैन में धमाका हुआ, वह पूरी तरह आग की लपटों में घिर गई. हादसे के बाद चश्मदीदों ने खौफनाक मंजर बयां किया है. एक शख्स ने बताया कि आवाज इतनी तेज थी कि हम सब सहम गए. फिर हमने थोड़ा आगे जाकर देखा तो किसी का हाथ पड़ा हुआ था किसी के फेफड़े पड़े हुए थे.
पीएम मोदी और गृह मंत्री ने ली धमाके की जानकारी
दिल्ली में लाल किले के पास ब्लास्ट की जानकारी दिल्ली पुलिस के कमिश्नर सतीश गोलछा ने गृह मंत्री अमित शाह को फोन पर दी. गृह मंत्रालय ने इस घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से इस धमाके पर बात की और घटना की जानकारी ली.