देवरिया के शिवा की कहानी
देवरिया के शिवा की कहानी दिल्ली के लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 24 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियों के शुरुआती अनुमान के मुताबिक, इस ब्लास्ट में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया है. यह पदार्थ RDX की तरह विस्फोटक होता है और आमतौर पर खदानों में ब्लास्टिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
देवरिया के शिवा जायसवाल भी घायल
इस धमाके में उत्तर प्रदेश के देवरिया के निवासी शिवा जायसवाल भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. 30 साल के शिवा दिल्ली में बिजनेस के सिलसिले में आए थे. शिवा की रेडीमेड कपड़ों की दुकान भी है. धमाके के वक्त शिवा मेट्रो स्टेशन के पास खरीदारी कर रहे थे. धमाका होते ही वहां अफरा-तफरी मच गई और वे घायल होकर सड़क पर गिर पड़े.
घरवालों को उनके जख्मी होने की खबर टीवी के जरिए मिली. जैसे ही परिवार को पता चला कि शिवा का नाम घायलों में है, परिजन रातों-रात दिल्ली के लिए रवाना हो गए. इस समय शिवा को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
एकलौते भाई हैं शिवा, मां कैंसर से पीड़ित हैं
शिवा की बहन रंजना जायसवाल ने आजतक से बताचीत में बताया, 'हम चार बहनें हैं, सभी की शादी हो चुकी है. पिता जी अब नहीं हैं और मां कैंसर से पीड़ित हैं. शिवा ही घर का एकमात्र सहारा है. 9 नवंबर की रात वे बस से दिल्ली के लिए निकले थे ताकि बिजनेस से जुड़ा कुछ सामान खरीद सकें. किसे पता था कि अगली सुबह हम उन्हें अस्पताल में देखेंगे.'
रंजना की बातों में बेबसी झलकती है. उन्होंने बताया कि 'हमारी एक बहन दिल्ली में रहती है, उसी ने सबसे पहले अस्पताल जाकर पुष्टि की कि शिवा घायल हैं. अब हम सब वहीं पहुंच रहे हैं.'
आपको बता दें, धमाका इतना तेज था कि आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए और मेट्रो स्टेशन के पास कई दुकानों को नुकसान पहुंचा. जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह विस्फोट किसी आतंकी साजिश का हिस्सा था या किसी स्थानीय नेटवर्क से जुड़ा हुआ था. इस बीच, फरीदाबाद में बरामद अमोनियम नाइट्रेट के स्टॉक के चलते दिल्ली ब्लास्ट के तार हरियाणा से भी जुड़ने की संभावना जताई जा रही है.
फरीदाबाद में चला मेगा ऑपरेशन
दिल्ली धमाके के बाद फरीदाबाद पुलिस ने आसपास के इलाकों में मेगा सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. गांव धौज और फतेहपुर तगा समेत कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. अल-फलाह मेडिकल कॉलेज परिसर की भी तलाशी ली गई है. इस ऑपरेशन में 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी, क्राइम ब्रांच और रिजर्व पुलिस की टीमें शामिल हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में हुए धमाके और फरीदाबाद में मिले अमोनियम नाइट्रेट के बीच कुछ समानताएं मिली हैं. जांच एजेंसियां अब यह पता लगा रही हैं कि धमाके में इस्तेमाल हुआ विस्फोटक कहां से आया और किसने इसे तैयार किया. घटना के बाद दिल्ली पुलिस, एनएसजी और फोरेंसिक टीमों ने लालकिला मेट्रो स्टेशन के आसपास की पूरी परिधि को सील कर दिया है.
------समाप्त------
इनपुट- राम प्रताप सिंह