scorecardresearch

Delhi MCD Election 2022: दिल्ली में नगर निगम चुनाव में वोट डालना जरूरी है! जानिए एमसीडी के क्या हैं काम

दिल्ली नगर निगम के 250 पार्षदों के चुनाव के लिए 4 दिसंबर 2022 को दिल्ली में नगरपालिका चुनाव होने हैं. वोटों की गिनती की जाएगी और परिणाम 7 दिसंबर 2022 को घोषित किए जाएंगे.

Delhi MCD Election is on 4 Dec Delhi MCD Election is on 4 Dec
हाइलाइट्स
  • 4 दिसंबर को 250 वार्डों में होगा मतदान

पिछले काफी समय से दिल्ली में नगर निगम के चुनावों को लेकर बहस छिड़ी हुई थी. लेकिन अब आखिरकार दिल्ली नगर निगम के चुनाव होने जा रहे हैं. इस चुनाव के लिए बीजेपी, आप और कांग्रेस, तीनों ही पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. 4 दिसंबर को 250 वार्डों में निगम चुनाव के लिए मतदान होंगे. 

दिल्ली का नगर निगम चुनाव बहुत ही ज्यादा अहम है. आपको बता दें कि दिल्ली लगभग 2 करोड़ लोगों का घर है. और आप किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में रहें, आपका जीवन अपने यहां के नगर निगम के कामों से सीधा प्रभावित होता है. क्योंकि नगर निगम बहुत से जरूरी कामों के लिए जिम्मेदार होता है.

यह सब काम करता है नगर निगम 
अक्सर लोगों को लगता है कि नगर निगम के चुनावों को लेकर इतना बवाल क्यों होता है? ऐसा क्या खास है. लेकिन हम आपको बता दें कि नगर निगम के चुनाव बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. क्योंकि नगर निगम जन्म से लेकर मृत्यू तक के कामों में काम आता है. 

बात दिल्ली के नगर निगम की करें तो यह तोकल मार्केट, सामुदायिक सेवाएं, स्कूल, पार्कों का रखरखाव, और शवों का दाह संस्कार तक, सभी काम निगम करता है. दिल्ली में नगर निगम के 9 बड़े अस्पताल हैं और 15 प्रसूतिघर, 11 पॉलीक्लिनिक, 50 औषधालय और 98 मां व बच्चे के लिए देखभाल केंद्र हैं. 

इसके अलावा, नगर निगम के 35 प्रमुख विभागों मे शहर के लोगों की ज्यादातर समस्याओं का हल होता है. इन कामों में शामिल हैं- 

  • सड़कों की मरम्मत और रख-रखाव
  • पार्क्स की देखभाल 
  • साफ-सफाई, कचरा इकट्ठा करना और डिस्पोज करना
  • शहर में जलनिकासी की समस्याएं निपटाना
  • बिमारियों से बचाव की जिम्मेदारी
  • कंस्ट्रक्शन के लिए परमिट देना और अवैध निर्माण रोकना
  • अतिक्रमण हटाना
  • लावारिस पशुओं का प्रबंधन
  • टैक्स की डायरेक्ट या इनडायरेक्ट पेमेंट 
  • किसी भी तरह के बिजनेस, फैक्ट्री के लिए लाइसेंस
  • सामुदायिक हॉल की स्थापना और रखरखाव
  • हेल्थ सेंटर और प्राइमरी स्कूल
  • पिछड़े समुदायों के लिए पुस्तकालय और राहत कार्य
  • स्ट्रीट लाइट, पेयजल आदि की व्यवस्था
  • पार्किंग, सीवर की व्यवस्था
  • कानूनी दस्तावेजों से जुड़े काम
  • बुजुर्गों की पेंशन का भुगतान
  • अंतिम संस्कार के लिए व्यवस्था करना आदि 

मतदान करना है जरूरी 
नगर निगम के कामों की लिस्ट देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि नगर निगम हमारे दैनिक जीवन को प्रभावित करता है. इसलिए बहुत ज्यादा जरूरी है कि सही व्यक्ति आपके क्षेत्र में पार्षद बने. इसलिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप सब मतदान करें. आपको बता दें कि निगम का सालाना बजट करीब ₹15,200 करोड़ है. इसके तहत 1,50,000 कर्मचारी काम करते हैं. इसलिए मतदान करना बहुत जरूरी है.