
दिल्ली-एनसीआर और मेरठ के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने वाली हैं क्योंकि नमो भारत रैपिड ट्रेन और मेरठ मेट्रो प्रोजेक्ट का काम आखिरकार पूरा हो चुका है. उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इस मेगा प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे.
सोचिए, जहां अब तक दिल्ली से मेरठ पहुंचने में 2-3 घंटे लगते थे, वहीं आने वाले दिनों में यह सफर महज एक घंटे से भी कम में पूरा किया जा सकेगा.
क्या है इस प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी खासियत?
मेरठ मेट्रो की खास बातें
मेरठ मेट्रो के इस रूट पर कुल 13 स्टेशन बनाए गए हैं, जिनमें से 4 स्टेशन पर नमो भारत ट्रेन भी रुकेगी. यानी यात्रियों को मेट्रो और रैपिड ट्रेन – दोनों का फायदा एक साथ मिलेगा.
क्यों है यह प्रोजेक्ट इतना खास?
1. समय की बचत- दिल्ली से मेरठ का सफर अब मिनटों में तय होगा.
2. कम ट्रैफिक, कम परेशानी- हाईवे पर जाम से छुटकारा मिलेगा.
3. आर्थिक विकास- मेरठ और आसपास के इलाकों में बिजनेस और रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे.
4. पहली बार भारत में- मेट्रो और रैपिड ट्रेन का कॉम्बिनेशन एक ही ट्रैक पर चलाया जाएगा.
यात्रियों के लिए सौगात
मेरठ के लोगों को सीधे दिल्ली-एनसीआर तक फास्ट कनेक्टिविटी मिलेगी. साथ ही नौकरीपेशा लोगों और छात्रों को सबसे ज्यादा फायदा होगा क्योंकि रोजाना का सफर आसान और तेज़ होगा. इतना ही नहीं, ऑनलाइन शॉपिंग, बिजनेस और इंडस्ट्री के लिए भी यह कनेक्टिविटी गेम-चेंजर साबित होगी.