Delhi-NCR Weather Forecast
Delhi-NCR Weather Forecast पिछले 10 दिन से दिल्ली एनसीआर के लोगों को तपती गर्मी से राहत मिल रही है. रविवार को दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हुई बारिश ने लोगों को राहत पहुंचाया. सोमवार को भी मौसम खुशनुमा रहने की संभावना है. दिल्ली में सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मई महीने में 17 दिन हुई झुलसाने वाली गर्मी
दिल्ली वालों को इस बार मई महीने में ज्यादा गर्मी झेलनी पड़ी है. मई में 29 दिनों में से 17 दिन अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया. सामान्यत: मई में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस तक रहता है. आज दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. वहीं 31 मई और 1 जून को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. बुधवार से पूरे सप्ताह मौसम साफ रहेगा.
27 जून को दिल्ली पहुंचेगा मानसून
मानसून अपने सामान्य निर्धारित समय यानी एक जून के बजाय 29 मई को ही केरल पहुंच गया. केरल में मानसून के दस्तक के बाद अब दिल्ली एनसीआर के लोगों को भी इसका इंतजार है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 27 जून के आसपास मानसून पहुंचेगा. यानी दिल्ली वालों को झमाझम बारिश के लिए करीब एक महीना और इंतजार करना होगा.