Delhi Weather Live
Delhi Weather Live
राजधानी दिल्ली में ठंड अभी खत्म होने वाला नहीं है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, दिल्ली में अगले 7 दिन तक ठंडा मौसम बना रहेगा. 28 जनवरी से 3 फरवरी तक ठंडी हवाएं, घना कोहरा और बादलों की आवाजाही लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. मौसम विभाग के अनुसार, इस पूरे सप्ताह दिन का तापमान सामान्य से नीचे रहने वाला है. अधिकतम तापमान 15 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है. धूप निकलने के बावजूद ठंडी हवाओं और बादलों की वजह से ठंड का अहसास बना रहेगा.
सुबह और रात की ठंड ज्यादा सताएगी
न्यूनतम तापमान की बात करें तो यह 6 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. सुबह और देर रात की ठंड लोगों को घरों में कैद रखने पर मजबूर कर सकती है. खुले इलाकों और बाहरी हिस्सों में सर्दी ज्यादा महसूस की जा सकती है.
कोहरा बनेगा परेशानी की वजह
आने वाले दिनों में दिल्ली में कोहरा एक बड़ी समस्या बन सकता है. 29 से 31 जनवरी और फिर 2 व 3 फरवरी को सुबह और रात के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाने की संभावना है. इससे विजिबिलिटी कम हो सकती है. हवाएं उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा से चलेंगी, लेकिन उनकी रफ्तार इतनी तेज नहीं होगी कि कोहरे को पूरी तरह हटा सकें.
1 फरवरी को बारिश के आसार
मौसम में हल्का बदलाव 1 फरवरी को देखने को मिल सकता है. इस दिन बादल छाए रहेंगे और एक-दो दौर की हल्की बारिश होने की संभावना है. कुछ इलाकों में गरज-चमक, बिजली गिरने और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. इससे मौसम में थोड़ी नमी आएगी.