उत्तरकाशी
उत्तरकाशी
पहाड़ों में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. मंगलवार से ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया, जबकि निचले क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. यह सिलसिला लगातार जारी रहने से यमुना घाटी के ऊंचाई वाले गांव एक बार फिर बर्फ से गुलजार हो गए हैं.
बर्फबारी की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन उत्तरकाशी जनपद में 28 जनवरी को अवकाश घोषित किया है, ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
DJ लगाकर नाची महिला
लंबे इंतजार के बाद हुई बर्फबारी से स्थानीय लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे. खुशी के इस माहौल में कई स्थानों पर ग्रामीण बर्फबारी के बीच झूमते-नाचते नजर आए. यमुना घाटी के कफनोल गांव की एक स्थानीय महिला बर्फबारी के बीच डीजे की धुन पर पारंपरिक नृत्य के माध्यम से अपनी खुशी का इजहार करती दिखाई दे रही है.
28 जनवरी को अवकाश
जहां बर्फबारी मैदानी राज्यों से आए पर्यटकों के लिए कौतूहल और आकर्षण का विषय होती है, वहीं स्थानीय लोग इसे प्रकृति का वरदान मानते हैं. बर्फ उनके लिए केवल ठंड नहीं, बल्कि खुशहाली, जल स्रोतों के पुनर्जीवन और बेहतर फसल की उम्मीद लेकर आती है.
इन दिनों पहाड़ों के गांव बर्फ की सफेद चादर में लिपटे हुए बेहद मनमोहक दृश्य प्रस्तुत कर रहे हैं, जिससे संपूर्ण क्षेत्र शीतकालीन सौंदर्य से सराबोर हो गया है.
ये भी पढ़ें: