
Railway Trains Running Late Due To Fog
Railway Trains Running Late Due To Fog
पहाड़ों में जहां एक ओर जोरदार बर्फबारी हो रही है, वहीं मैदानी इलाकों में शीतलहर और घने कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. कोहरे का सीधा असर सड़क और रेल यातायात पर साफ तौर पर देखा जा रहा है. विजिबिलिटी बेहद कम होने के कारण जहां सड़कों पर वाहन चालकों को परेशानी हो रही है, वहीं रेलवे ट्रैक पर भी ट्रेनों की रफ्तार थम सी गई है.
वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस भी हुईं लेट
घने कोहरे का असर इस कदर है कि सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी घंटों की देरी से चल रही हैं. दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के सबसे व्यस्त स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर कोहरे ने पूरी तरह कब्जा जमा लिया है. स्टेशन के प्लेटफॉर्म तक नजर नहीं आ रहे हैं और पूरा जंक्शन मानो कोहरे में गुम हो गया है.
चार घंटे लेट पहुंची अगरतला राजधानी
प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची आनंद विहार–अगरतला राजधानी एक्सप्रेस करीब चार घंटे की देरी से स्टेशन पहुंची. वहीं पटना से गोमती नगर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस भी कोहरे के कारण लगभग डेढ़ घंटे लेट रही. इसके अलावा मगध एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस और संपर्क क्रांति जैसी कई ट्रेनें भी घंटों की देरी से चलती नजर आईं.
ठंड और कोहरे में यात्रियों की बढ़ी परेशानी
भीषण शीतलहर और ठंड के बीच प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार करना यात्रियों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि कोहरा इतना घना है कि एक प्लेटफॉर्म से दूसरा प्लेटफॉर्म तक दिखाई नहीं दे रहा.

देर से चल रही ट्रेनों की सूची

ये भी पढ़ें: