scorecardresearch

Indian Railway: कोहरा बना रेल यात्रियों के लिए मुसीबत... वंदे भारत और राजधानी सहित कई ट्रेनें घंटों लेट

कोहरे नें मचाया कोहराम, घने कोहरे में गुम हो गया डीडीयू जंक्शन. घने कोहरे के चलते वंदे भारत और राजधानी जैसे ट्रेन चल रही हैं लेट, जिसके चलते मुसाफिरों को हो रही है मुश्किल.

Railway Trains Running Late Due To Fog Railway Trains Running Late Due To Fog
हाइलाइट्स
  • घंटो देर चल रही है ट्रेन

  • यात्रियों को हो रही दिक्कत

पहाड़ों में जहां एक ओर जोरदार बर्फबारी हो रही है, वहीं मैदानी इलाकों में शीतलहर और घने कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. कोहरे का सीधा असर सड़क और रेल यातायात पर साफ तौर पर देखा जा रहा है. विजिबिलिटी बेहद कम होने के कारण जहां सड़कों पर वाहन चालकों को परेशानी हो रही है, वहीं रेलवे ट्रैक पर भी ट्रेनों की रफ्तार थम सी गई है.

वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस भी हुईं लेट
घने कोहरे का असर इस कदर है कि सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी घंटों की देरी से चल रही हैं. दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के सबसे व्यस्त स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर कोहरे ने पूरी तरह कब्जा जमा लिया है. स्टेशन के प्लेटफॉर्म तक नजर नहीं आ रहे हैं और पूरा जंक्शन मानो कोहरे में गुम हो गया है.

चार घंटे लेट पहुंची अगरतला राजधानी
प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची आनंद विहार–अगरतला राजधानी एक्सप्रेस करीब चार घंटे की देरी से स्टेशन पहुंची. वहीं पटना से गोमती नगर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस भी कोहरे के कारण लगभग डेढ़ घंटे लेट रही. इसके अलावा मगध एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस और संपर्क क्रांति जैसी कई ट्रेनें भी घंटों की देरी से चलती नजर आईं.

ठंड और कोहरे में यात्रियों की बढ़ी परेशानी
भीषण शीतलहर और ठंड के बीच प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार करना यात्रियों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि कोहरा इतना घना है कि एक प्लेटफॉर्म से दूसरा प्लेटफॉर्म तक दिखाई नहीं दे रहा.

 


देर से चल रही ट्रेनों की सूची

  • 12333 हावड़ा–प्रयागराज विभूति एक्सप्रेस- ढाई घंटे लेट
  • 22362 नई दिल्ली–राजेंद्र नगर अमृत भारत एक्सप्रेस- 3:30 घंटे लेट
  • 12330 आनंद विहार–सियालदह संपर्क क्रांति- 5:30 घंटे लेट
  • 12819 भुवनेश्वर–आनंद विहार ओडिशा संपर्क क्रांति- 3 घंटे लेट
  • 12362 मुंबई–आसनसोल सुपरफास्ट- ढाई घंटे लेट
  • 19313 इंदौर–पटना एक्सप्रेस- 2 घंटे लेट
  • 19483 अहमदाबाद–सहरसा एक्सप्रेस- 3 घंटे लेट
  • 20802 नई दिल्ली–इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस- 5 घंटे लेट
  • 12328 देहरादून–हावड़ा उपासना एक्सप्रेस- रद्द
  • 15657 दिल्ली–कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल- 4:30 घंटे लेट
  • 20450 नई दिल्ली–गुवाहाटी पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति- 5 घंटे लेट
  • 12802 आनंद विहार–पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस- 6 घंटे लेट
  • 03680 कोयंबटूर–धनबाद स्पेशल- 12:30 घंटे लेट
  • 12310 दून एक्सप्रेस- 2 घंटे लेट

ये भी पढ़ें: