scorecardresearch

Deoria: बदहाल सड़क के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन! कीचड़ में घंटों लेटे रहे नेताजी

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. एक शख्स घंटों सड़क पर कीचड़ में लेटकर PWD के खिलाफ नारेबाजी करता रहा. इसके बाद मौके पर पीडब्ल्यूडी के अफसर पहुंचे और सड़क को चलने लायक बनाया जाने लगा. प्रदर्शन करने वाले शख्स हिंदू युवा वाहिनी के जिला मंत्री रहे अरुण सिंह थे.

Deoria News Deoria News

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक अनोखा नजारा देखने को मिला. एक शख्स ने घंटों कीचड़ में लेटकर प्रदर्शन किया. या वाक्या जिले के लार क्षेत्र का है, जहां टूट चुकी कीचड़ भरी सड़क पर इस शख्स ने लेटकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. ये शख्स कोई और नहीं, बल्कि हिन्दू युवा वाहिनी के जिला मंत्री रहे अरुण सिंह थे. अरुण सिंह घंटों ट्रक के सामने कीचड़ में लेटकर PWD का विरोध किया. उन्होंने जमकर नारेबाजी की. 3 घंटे बाद जब PWD के अफसर जेसीबी लेकर सड़क को बराबर करने पहुंचे, तब जाकर अरुण सिंह ने अपना धरना खत्म किया. 

काफी समय से लटका सड़क चौड़ीकरण का काम-
आपको बता दें कि लार बाईपास सड़क डेढ़ किलोमीटर लंबा है, जो थाने से होते हुए रामजानकी मार्ग से जुड़ता है. इसकी मरम्मत और चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. अभी तक सड़क के चौड़ीकरण का काम सिर्फ 500 मीटर तक ही हुआ है. बताया जा रहा है कि काम 20 जून को ही पूरा हो जाना चाहिए था. लेकिन अब तक अधर पर लटका था.

अरुण सिंह ने डीएम को सौंपा था ज्ञापन-
इन दिनों बारिश की वजह से इस रास्ते जाने वाले लोग काफी दिक्कत उठा रहे हैं, क्योंकि विभाग द्वारा मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है और पूरा रास्ता कीचड़ से सराबोर है. इसको लेकर 18 सितंबर को नेता अरुण सिंह ने देवरिया डीएम से मिलकर एक पत्रक सौंपा था. कीचड़ हटाया जाएं, ताकि नवरात्रि दुर्गा पूजा का समय है, मूर्तियों को ले जाने में इस रास्ते से बहुत परेशानी होगी. आश्वासन मिलने के बावजूद इसे सही नहीं कराया गया. इसके बाद दो दिन पूर्व अरुण सिंह ने PWD को सड़क पर लेटकर प्रदर्शन की चेतावनी भी दी थी. बावजूद PWD ने कोई संज्ञान नहीं लिया.

अरुण सिंह ने क्या कहा?
इससे नाराज अरुण सिंह ने 22 सितंबर को यह अनोखा प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के तीन घंटे बीतने के बाद जेई जेसीबी लेकर पहुंचे. इसके साथ ही लेखपाल, क़ानूनगो और पुलिस के लोग भी मौजूद रहे. इसके बाद फौरन सड़क को तत्काल चलने लायक बनाया जाने लगा. अरुण सिंह ने बताया कि वह मुख्यमंत्री के साथ आंदोलनों में रहे हैं और आज विभाग सरकार को बदनाम करने में लगा है. अभी यूपी में चुनाव भी है. लेकिन अधिकारियों के इस तरह के उदासीन रवैये के चलते लोग परेशान हैं और सरकार को बदनाम करने की इनकी चाल है. इस मामले में PWD के एक्सईएन से सम्पर्क करने की कोशिश की गई. लेकिन उनका फोन नहीं उठा.

(राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: