
उत्तर प्रदेश में छात्रों को जल्द ही लैपटॉप और स्मार्टफोन मुफ्त दिए जाएंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही राज्य में छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट के मुफ्त वितरण के लिए डीजी शक्ति पोर्टल (DG Shakti portal) लॉन्च करने वाले हैं. पहले फेज में कुल 2.5 लाख टेबलेट और 5 लाख स्मार्टफोन बांटे जाएंगे, ये दिसंबर के दूसरे हफ्ते में बांटे जाएंगे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "उत्तर प्रदेश के युवाओं को नवीनतम तकनीक से लैस करने के लिए ताकि राज्य में कोई भी युवा ऑनलाइन पढ़ाई का लाभ पाने से वंचित न रह जाये, सरकार टैबलेट, लैपटॉप उपलब्ध कराना शुरू करेगी."
कैसे मिलेगा लैपटॉप और फोन?
छात्रों की सहूलियत के लिए इस पूरे प्रोसेस को काफी सीधा रखा गया है. छात्रों के रजिस्ट्रेशन के लिए एक पोर्टल 'डीजी शक्ति' बनाया गया है, जिसे जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लॉन्च किया जाएगा. इस पोर्टल के माध्यम से ही छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट दिए जाएंगे. उन्हें मुफ्त स्मार्टफोन और टैबलेट प्राप्त करने के लिए कहीं भी रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं होगी. रजिस्ट्रेशन से लेकर स्मार्टफोन और टैबलेट डिलीवरी तक का पूरा सिस्टम फ्री होगा. इसके अलावा समय-समय पर छात्रों को उनके मोबाइल नंबर और मेल आईडी पर स्मार्टफोन और टैबलेट की जानकारी दी जाएगी.
दिसंबर के पहले हफ्ते तक जारी किया जायेगा आर्डर
आपको बता दें, स्मार्टफोन और टैबलेट की खरीद के लिए सरकार द्वारा GeM पोर्टल पर अब तक का सबसे बड़ा 4700 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया गया है. कई नामी कंपनियों ने स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए टेंडर जारी किए हैं. टैबलेट के लिए विशटेल (IRIS), सैमसंग (Vision) और एसर (Celkon), स्मार्टफोन के लिए लावा, सैमसंग (celcon) और सैमसंग (united) जैसी कंपनियों ने टेंडर में पार्टिसिपेट किया है. तकनीकी जांच के बाद इन कंपनियों के लिए फाइनेंशियल बिड खोली जायेंगे. उम्मीद है कि दिसंबर के पहले हफ्ते तक ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा.
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के विशेष सचिव ने बताया, “चयनित कंपनी को कम से कम 2.5 लाख टैबलेट की आपूर्ति करनी होगी और स्मार्टफोन के लिए चुने गए लोगों को कम से कम 5 लाख पीस देने होंगे.”
27 लाख छात्रों से अधिक का डाटा हो चुका है अपलोड
आपको बता दें, सोमवार तक करीब 27 लाख छात्रों का डाटा पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है. सरकार तकनीकी, चिकित्सा और नर्सिंग संस्थानों के साथ-साथ कौशल विकास कार्यक्रमों के लिए नामांकित छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट बांटेगी.
स्मार्टफोन और टैबलेट योजना में नोडल अधिकारी डॉ अमित भारद्वाज ने ईटी को बताया, “हमारे पास उच्च शिक्षा में लगभग 50 लाख छात्र हैं. कॉलेजों द्वारा छात्रों का डाटा यूनिवर्सिटी को दिया जा रहा है और छात्रों का डाटा फीडिंग यूनिवर्सिटी लेवल पर ही किया जा रहा है.”
इस योजना से रोजगार के अवसर होंगे पैदा
सरकार के मुताबिक, उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है, जो इतने बड़े पैमाने पर युवाओं को करीब एक करोड़ टैबलेट और स्मार्टफोन बांटने वाली है. उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी के अनुसार इससे छात्र डिजिटल रूप से सशक्त बनेंगे और उनके लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे.