scorecardresearch

फ्लाइट में अचानक बेहोश हुआ यात्री, मसीहा डॉक्टर ने बचाई जान; फिर क्रू मेंबर्स ने इस तरह किया सम्मान

दिल्ली से दोहा जा रहे विमान में एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई. फ्लाइट में सफर कर रहे डॉक्टर ने उस यात्री की जान बचाई. इसके बाद क्रू मेंबर्स ने डॉक्टर के सम्मान में उन्हें बिजनेस क्लास में शिफ्ट किया और खड़े होकर तालियां बजाई.

फ्लाइट फ्लाइट
हाइलाइट्स
  • दिल्ली से दोहा जा रहा था विमान

  • फ्लाइट में अचानक बिगड़ी यात्री की तबीयत

नई दिल्ली: विस्तारा दिल्ली दोहा विमान में अचानक एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई. यात्री के मुंह से झाग निकल रहा था और उसने क्रू-मेंबर्स से मदद मांगी थी. इसके बाद फ्लाइट के क्रू-मेंबर्स ने अनाउंस किया कि अगर कोई डॉक्टर इस विमान में सफर कर रहे हैं तो यात्री की जान बचाने के लिए आगे आएं.

डॉक्टर का इस तरह किया सम्मान
डॉ. नदीम जिलानी उसे विमान में सफर कर रहे थे. उन्होंने जैसे ही यह सुना तुरंत क्रू मेंबर्स के पास पहुंचे. डॉ. जिलानी की इस मदद के लिए क्रू-मेंबर्स ने उन्हें धन्यवाद दिया. डॉक्टर के सम्मान के लिए उन्हें पहले बिजनेस क्लास में शिफ्ट किया और फ्लाइट लैंड करने के बाद जब वो उतरे तो क्रू-मेंबर्स ने उनके लिए खड़े होकर तालियां बजाई.

टॉयलेट के पास बेहोश पड़ा था यात्री
डॉक्टर जिलानी ने बताया कि एनाउंसमेंट होते ही मैंने बताया कि मैं डॉक्टर हूं. इसके बाद एयर होस्टेस मुझे आगे ले गई. एक यात्री वहां बेहोश बड़ा था. उसका आधा शरीर टॉयलेट में था. वह सांस नहीं ले पा रहा था. उसके मुंह से झाग निकल रहा था. मैंने उसे सीपीआर दिया और इसके बाद वह रिस्पॉन्स करने लगा. 30 सेकेंड बाद उसने आंखें खोली.

दोहा में काम करता है युवक
डॉक्टर ने बताया कि यात्री का नाम संतोष है और वह हैदराबाद का रहने वाला है. वह दोहा में काम करता है. काफी देर तक उसकी मॉनिटरिंग की. फ्लाइट लैंड करने के बाद वह आराम से चल फिर रहा था. इसके बाद मैं एयरपोर्ट से बाहर निकला. यात्री की जान बचाकर काफी सुकून महसूस हो रहा है.