scorecardresearch

लोक नृत्य को बचाए रखने के लिए फागोत्सव 2022 का आयोजन, चंग की थाप पर थिरके लोक कलाकार

पाश्चात्य संस्कृति की मार से प्रभावित होते जा रहे शेखावाटी के लोक नृत्य को बचाए रखने के लिए साकार संस्था ने फागोत्सव 2022 कार्यक्रम का आयोजन किया.

फागोत्सव 2022 फागोत्सव 2022
हाइलाइट्स
  • फतेहपुर में मचने लगी है फागोत्सव के कार्यक्रमों की धूम

  • लोक कलाकारों के साथ स्थानीय लोगों ने भी जमकर किया नृत्य

फाल्गुन का महीना शुरू होते ही जिले में फागोत्सव के कार्यक्रमों में धमाल की धूम मचने लगी है. गणगौर और बास्योड़ा उत्सव को लेकर फतेहपुर में फागोत्सव 2022 का आगाज हो गया है. इस दौरान लोक कलाकारों ने चंद की थाप पर नृत्य किया. यह कार्यक्रम सूर्या चौक देवड़ा स्कूल के पास हुआ. 

लोक संस्कृति से जुड़े इस कार्यक्रम फागोत्सव का आयोजन भोले मित्र मण्डल द्वारा किया गया. कार्यक्रम में लोक कलाकार आशीष हिसारिया, हिमाशू बन्ना, सूरज जागिड़ ने लोक गानों की प्रस्तुती दी. 

लोक नृत्य को बचाए रखने की पहल 

पाश्चात्य संस्कृति की मार से प्रभावित होते जा रहे शेखावाटी के लोक नृत्य को बचाए रखने के लिए साकार संस्था ने कार्यक्रम का आयोजन किया. चंग, नगाड़े की थाप और बांसुरी की सुरीली तान में लोक कलाकारों के साथ ही वहां मौजूद सभी लोगों ने खूब नाच-गाना किया. 

कार्यक्रम में बीजेपी शहर अध्यक्ष रामवतार रूथंला भी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति को जीवित रखने के लिए हमे समय-समय पर ऐसे आयोजन करने चाहिए, जिससे एक मंच पर सभी एकजुट हो जाएं. 

(राकेश गुर्जर की रिपोर्ट )

ये भी पढ़ें: