Family celeberated birth of a girl child
Family celeberated birth of a girl child
पश्चिम बंगाल के हुगली में एक परिवार ने अपनी दूसरी बेटी के जन्म पर मिसाल पेश की. उन्होंने देश और समाज के लिए एक संदेश है कि एक परिवार में बेटी सिर्फ खुशी लाती है. अपनी बेटी के जन्म को इस परिवार ने अनोखे तरीके से मनाया है. मां और बच्ची को ढोल-नगाड़े के साथ, फूलों से सजी गाड़ी में वापस घर लाया गया. परिवारजन हाथों में फूलों की माला लेकर बेटी और मां की आरती करने पहुंचे.
सुजॉय डे और तृष्णा डे की दूसरी बेटी के जन्म पर उनके परिवार की खुशी देख हर कोई दंग रह गया. परिवार के लोग ढोल के साथ सड़क पर नाचते नजर आए. मिठाई बांटी गई.
बेटियों के माता-पिता होने पर गर्व
बच्ची के पिता सुजय डे ने कहा, "हमें बहुत खुशी और गर्व है कि हमारी दोनों बेटियां हैं. क्योंकि लड़कियां लक्ष्मी हैं और समाज और राष्ट्र के लिए अनमोल हैं." उन्होंने जोर देकर कहा कि, "हमारे परिवार में लड़का और लड़की के बीच कोई अंतर नहीं है. समाज को बदलना होगा और एक बेटी को बेहतर इलाज और बेहतर परवरिश दी जानी चाहिए."
(भोला नाथ साहा से इनपुट्स के साथ ऋतिक मंडल की रिपोर्ट)