
मुंबई में गणेश चतुर्थी की अलग ही धूम रहती है. यहां पर हर गली-मोहल्ले में आपको गणपति पंडाल दिखते हैं और गणेशोत्सव के 10 दिन का नजारा कुछ अलग ही होता है.ऐसे में, शहर में होने वाले गणेश चतुर्थी उत्सव के मद्देनज़र मुंबई पुलिस ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं. इस बार 18,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी शहर के अलग-अलग हिस्सों में तैनात रहेंगे. इनके साथ एसआरपीएफ (SRPF), क्यूआरटी (QRT), रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और होमगार्ड्स भी सुरक्षा में शामिल होंगे.
ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी
संयुक्त पुलिस आयुक्त सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि 11,000 से ज्यादा सार्वजनिक गणेश मंडलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों की ड्रोन से निगरानी की जाएगी. साथ ही, शहर में 11,000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाएगी.
महिलाओं की सुरक्षा पर खास ध्यान
महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए समर्पित महिला टीमें, दंगा नियंत्रण पुलिस और विशेष पेट्रोलिंग यूनिट्स की तैनाती की गई है. इसके अलावा, 450 मोबाइल वैन और 350 बीट मार्शल भी सक्रिय रहेंगे.
लालबागचा राजा के लिए विशेष सुरक्षा
मुंबई के सबसे लोकप्रिय पंडाल लालबागचा राजा के लिए 600 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसमें महिला दस्ते, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड, एटीएस, क्राइम ब्रांच और ट्रैफिक पुलिस शामिल होंगे. इस क्षेत्र की निगरानी के लिए आधा दर्जन ड्रोन तैनात होंगे और 3 से 4 डीसीपी-स्तर के अधिकारी व्यवस्थाओं की सीधी देखरेख करेंगे.
वरिष्ठ अधिकारियों की सख्त मॉनिटरिंग
पुलिस आयुक्त देवेन भारती ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई दौर की बैठकें की हैं और स्वयं तैयारियों की समीक्षा की है. उनका कहना है कि मुंबई पुलिस हर स्तर पर सतर्क है और भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए गए हैं.
(दीपेश की रिपोर्ट)
----------------End--------------------