scorecardresearch

अरविंद केजरीवाल का बीजेपी के साथ कांग्रेस पर भी हमला, कहा- गोवा में कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने का फायदा नहीं

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इन दिनों गोवा जिला पंचायत चुनाव के मद्देनजर डोर टू डोर कैंपेन कर रहे हैं. शनिवार को चिम्बेल में पार्टी के उम्मीदवार मारिया क्रिस्टालिना अंतो के समर्थन में उन्होंने जनसभा की. यहां उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों पर हमला बोला.

अरविंद केजरीवाल का बीजेपी के साथ कांग्रेस पर भी हमला अरविंद केजरीवाल का बीजेपी के साथ कांग्रेस पर भी हमला

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को गोवा जिला पंचायत चुनाव के मद्देनजर चिंबेल में पार्टी उम्मीदवार मारिया क्रिस्टालिना अंतो के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. डोर-टू-डोर प्रचार के बाद हुई इस सभा में केजरीवाल ने कांग्रेस और भाजपा दोनों पर तीखा हमला करते हुए कहा कि गोवा की जनता को कांग्रेस को वोट देने से कोई लाभ नहीं है, क्योंकि कांग्रेस प्रत्याशी जीतने के बाद भाजपा में शामिल हो जाते हैं. भाजपा को भी यह बात अच्छी तरह मालूम है, इसी वजह से वह जनता की बुनियादी मांगों—बिजली, पानी, सामुदायिक भवन और सड़क को नजरअंदाज कर रही है.

केजरीवाल ने कहा कि गोवा की जनता आज ईमानदार राजनीति की तलाश में है और आम आदमी पार्टी को मिल रहा बढ़ता जनसमर्थन इस बदलाव का संकेत है. उन्होंने कहा कि जिला पंचायत चुनाव को छोटा चुनाव समझने की भूल नहीं करनी चाहिए, क्योंकि हर चुनाव में सबसे बड़ा महत्व वोटर का होता है.आगे उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब कांग्रेस और भाजपा के बड़े नेता गोवा आकर जनता से वोट मांगने तक नहीं आते, तो ऐसे दलों को वोट क्यों दिया जाए.

हफ्ता वसूली सरकार
जनसभा में केजरीवाल ने अरपोरा नाइट क्लब अग्निकांड का जिक्र करते हुए प्रमोद सावंत सरकार को 'हफ्ता वसूली सरकार' बताया था. उन्होंने कहा कि जिस नाइट क्लब में यह हादसा हुआ, उसके पास न तो जरूरी लाइसेंस थे और न ही वैध अनुमति, फिर भी वह खुलेआम चल रहा था. इसका कारण उन्होंने भ्रष्ट व्यवस्था और विभागों में चल रही रिश्वतखोरी को बताया. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि गोवा में हर अवैध काम हफ्ता देकर चलाया जा रहा है और ईमानदार व्यक्ति बिना रिश्वत दिए अपना कोई काम नहीं करा सकता.

पढ़े-लिखे होने के बावजूद युवा बेरोजगार
उन्होंने कहा कि गोवा में युवा पढ़े-लिखे होने के बावजूद बेरोजगार घूम रहे हैं और सरकारी नौकरी बिना सिफारिश और रिश्वत के मिलना लगभग नामुमकिन है. इसके उल्टा पंजाब का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने तीन साल में बिना रिश्वत और सिफारिश के 55 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां दी हैं. यही बदलाव गोवा में भी संभव है, अगर जनता सही फैसला ले.

टूटी सड़कों का मुद्दा
केजरीवाल ने गोवा की टूटी सड़कों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने की सड़क तक गड्ढों से भरी हुई है. जब मुख्यमंत्री अपने दफ्तर के सामने की सड़क नहीं सुधरवा सकते, तो वे आम जनता के घरों के सामने की सड़कें कैसे सुधरवाएंगे. उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार हजारों किलोमीटर नई सड़कें बनवा रही है, क्योंकि पार्टी ईमानदार है और जनता के लिए काम करना चाहती है.

उन्होंने भाजपा सरकार पर गुंडागर्दी और अहंकार का आरोप लगाते हुए कहा कि गोवा में लोग अपनी समस्याएं बताने से डरते हैं. शिकायत करने पर धमकियां दी जाती हैं. केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक ईमानदार और आम लोगों की पार्टी है. पार्टी के विधायक न तो भ्रष्ट हैं और न ही उन्होंने किसी से पैसे लिए हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि पार्टी के विधायकों ने अपने संसाधनों से जनता के लिए मुफ्त क्लिनिक खोले हैं, जहां लोगों का इलाज और दवाइयां मुफ्त दी जाती हैं.

जनता से अपील करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगर गोवा को ईमानदार, काम करने वाली और भरोसेमंद सरकार चाहिए, तो आम आदमी पार्टी के झाड़ू निशान पर वोट देना होगा. कांग्रेस को वोट देने का मतलब भाजपा को ही मजबूत करना है.

13 साल के शासन में गोवा को बेरोजगारी
इस मौके पर गोवा प्रभारी आतिशी ने भी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि एक वोट का असर पांच साल तक जनता की जिंदगी पर पड़ता है, इसलिए सोच-समझकर मतदान करना जरूरी है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ने गोवा की जनता का भरोसा तोड़ा है. आतिशी ने कहा कि भाजपा ने 13 साल के शासन में गोवा को बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और टूटी सड़कों के अलावा कुछ नहीं दिया.

आतिशी ने कहा कि हमें मतदान उनके लिए करना है जो हमारे लिए काम करे. गोवा में आम आदमी पार्टी का विधायक या जिला पंचायत सदस्य नहीं है, लेकिन जब आप लोगों को डॉक्टर की जरूरत थी तो आम आदमी पार्टी के अमित पालेकर ने अपने पैसे से क्लिनिक खोला और आपका इलाज कराया. सत्ता में न होने के बाद भी आम आदमी पार्टी आपका काम करती है. तो आप सोचिए अगर आप हमारे जिला पंचायत सदस्य को जिताकर भेजते हैं तो आपके क्षेत्र में कितना काम हो सकता है.

ये भी पढ़ें: