
famous gopalganj thawe temple
famous gopalganj thawe temple
बिहार के गोपालगंज जिले में स्थित ऐतिहासिक और प्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर में चोरी हो गई है. बीती रात अज्ञात चोरों ने मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर मां दुर्गा की मूर्ति से सोने का हार और मुकुट चोरी कर लिया. घटना की जानकारी शनिवार सुबह तब हुई, जब श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. जैसे ही चोरी का पता चला, पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और मंदिर परिसर में भारी संख्या में भक्तों की भीड़ जुट गई.
चोर मंदिर के पिछले हिस्से से दाखिल हुए
सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित और एसडीपीओ प्रांजल मौके पर पहुंचे और पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को जब्त कर लिया गया है. फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि दो चोर मंदिर के पिछले हिस्से से दाखिल हुए थे. चोरों ने कटर की मदद से ग्रिल को काटा और गर्भगृह तक पहुंचे.

सोने का हार और मुकुट चुराकर ले गए चोर
एसपी के मुताबिक, चोरों ने मां दुर्गा की मूर्ति के गले में मौजूद सोने का हार और सिर पर सजे मुकुट को उतारकर चोरी किया और उसी रास्ते से फरार हो गए. शुरुआती जांच में यह मामला पूरी तरह से योजनाबद्ध चोरी का प्रतीत हो रहा है.
पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की तकनीकी और मानवीय आधार पर गहन जांच की जा रही है. जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और चोरी किए गए आभूषणों की बरामदगी भी की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की भी जांच की जा रही है.

चौकीदार और पुलिस के होते कैसे हुई चोरी?
एक सवाल के जवाब में एसपी ने बताया कि मंदिर में चौकीदार और पुलिस जवान तैनात थे, लेकिन घटना के समय उनकी भूमिका क्या रही, इसकी भी जांच की जाएगी. यदि सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
मां शक्ति के आगमन की पौराणिक कथा
बिहार के गोपालगंज जिले के थावे में स्थित मां थावेवाली मंदिर एक प्रसिद्ध शक्तिपीठ के रूप में जाना जाता है. मान्यता है कि मां शक्ति यहां कामरूप, असम से अपने भक्त राहसु भगत की प्रार्थना पर प्रकट हुई थीं. मां को थावेवाली, सिंहासिनी देवी और राहसु भवानी के नाम से पूजा जाता . यहां हर साल चैत्र महीने में बड़ा मेला लगता है.
रिपोर्ट-सुनील कुमार तिवारी