scorecardresearch

Khali Restaurent: द ग्रेट खली ने खोला ढाबा कम स्पोर्ट्स एकेडमी, खाने के साथ यहां पहलवानों को ट्रेनिंग भी मिलेगी

सोमवार को करनाल में WWE चैंपियन द ग्रेट खली की रेसलिंग एकेडमी का उद्घाटन होगा. इतना ही नहीं खली युवाओं को खुद रेसलिंग के दांव-पेच भी सिखाएंगे. ताकि उनकी इस एकेडमी से निकले खिलाड़ी भी उन्हीं की तरह देश का नाम रौशन कर सकें. खली इससे पहले पंजाब के जालंधर में भी इसी तरह की एक एकेडमी खोल चुके हैं.

द ग्रेट खली द ग्रेट खली
हाइलाइट्स
  • रेस्तरां के साथ खोली स्पोर्ट्स एकेडमी

  • खाना खाने के साथ कुश्ती देख सकेंगे दर्शक

अक्सर सेलेब्स रेस्तरां खोलते हैं. कई एक्टर्स ने एक्टिंग के अलावा अपना रेस्तरां का बिजनेस डाल रखा है. इसी फेहरिस्त में अब खली का नाम भी जुड़ गया है. दरअसल खली ने एक ढाबा खोला है. इस ढाबे की खास बात ये है कि ये ढाबे के साथ-साथ एक एकेडमी भी है. इस रेस्तरां में 'ड्राई फ्रूट मिल्क शेक', 'केसर मिल्क' से लेकर 'ग्रेट खली पंजाबी थाली' और 'किंग साइज खली परांठा' तक- 'द ग्रेट खली ढाबा' के मेन्यू में सब कुछ मौजूद है. 

रेस्तरां के साथ खोली स्पोर्ट्स एकेडमी
पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई पहलवान, पंजाब के पूर्व पुलिस अधिकारी और वर्तमान में एक भाजपा नेता - दलीप सिंह राणा उर्फ ​​द ग्रेट खली सोमवार को अपने "द ग्रेट खली ढाबा" के उद्घाटन के साथ एक रेस्तरां के मालिक बन जाएंगे. इसे सोमवार (17 अक्टूबर) को दोपहर 2 बजे के बाद जनता के लिए खोल दिया जाएगा. लेकिन इसमें भी एक ट्विस्ट है. खली का ढाबा सिर्फ एक ढाबा नहीं है. इस ढाबे में खेल एकेडमी भी है. पंजाब और हरियाणा में ये अपने तरह का पहला ढाबा है.

खाना खाने के साथ कुश्ती देख सकेंगे दर्शक
10 एकड़ में फैली इस स्पोर्ट्स एकेडमी में लाइव मैचों की मेजबानी के लिए एक पेशेवर कुश्ती रिंग है, जिसका दर्शक भोजन करते समय आनंद ले सकते हैं. ढाबे के साथ, सीडब्ल्यूई स्पोर्टिंग एकेडमी, जहां खली नवोदित पहलवानों को प्रशिक्षण देंगे. हरियाणा के करनाल में बनकर तैयार खली की इस रेसलिंग एकेडमी का सोमवार को उद्घाटन होगा. जिसके बाद हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के युवा खिलाड़ी वहां रेसलिंग के दांव पेंच सीखते दिखेंगे. इस एकेडमी की खास बात ये है कि, वहां रेसलिंग के अलावा कबड्डी, वॉलीबॉल, बॉक्सिंग की भी कोचिंग दी जाएगी.

बैठने की जगह के बीच में बनी रिंग
करनाल में रेसलिंग एकेडमी के अलावा वहां एक रेस्ट्रॉन्ट भी खोला गया है. इसकी खासियत ये है कि, वहां लोगों के बैठने वाली जगह के बीच में एक रिंग बनाई गई है. साथ ही रेस्ट्रॉन्ट की दीवारों को द ग्रेट खली की अलग-अलग ख़ूबसूरत तस्वीरों से सजाया गया है. इस मौके पर खली की बेटी ने भी अपने पिता की राह पर चलने की बात कही. उम्मीद है कि इस एकेडमी के उद्घाटन के बाद, आने वाले दिनों में यहां से निकले खिलाड़ी देश के लिए मेडल भी लाएंगे.

जालंधर में भी है एकेडमी
केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री जितेंद्र सिंह और हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के ढाबा और खेल एकेडमी का उद्घाटन करने की उम्मीद है. इस मौके पर खली ने कहा कि, "मैंने सिर्फ अपने खेल के साथ भोजन को मिलाने के बारे में सोचा. इस एकेडमी में युवाओं को कुश्ती और मुक्केबाजी का प्रशिक्षण मिलेगा. ढाबे के अंदर एक रिंग बनाई गई है ताकि ग्राहक लाइव मैच भी देख सकें. पंजाब के जालंधर में हमारी पहले से ही एक एकेडमी है. इसलिए हमने इसके लिए हरियाणा को चुना."