Gujarat GOVERNMENT TO INCREASE financial assistance
Gujarat GOVERNMENT TO INCREASE financial assistance
गुजरात सरकार ने राज्य के शहीद जवानों के परिवार और निवृत्त आर्मी के जवान को दी जाने वाली सहायता राशि में बढ़ोत्तरी की है. बढ़ाई गई राशि में क्लास वाइज बढ़ोत्तरी की गई है. जिसके मुताबिक क्लास 1, क्लास 2 में 1 प्रतिशत, क्लास 3 में 10 प्रतिशत, क्लास 4 में 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है.
बता दें कि परमवीर चक्र पाने वाले आर्मी के जवान को राज्य सरकार 22500 रुपये देती थी, वहीं अब इस राशि को बढ़ाकर 1 करोड़ कर दिया गया है.
अशोक चक्र पाने वाले आर्मी के जवान को राज्य सरकार की तरफ से 20 हज़ार दिए जाते थे,अब इस राशि को बढ़ाकर 1 करोड़ कर दिया गया है.
सर्वोत्तम युद्ध सेवा मंडल को 17000 दिए जाते थे, अब इनको दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया है.
वहीं परम वशिष्ठ सेवा मेडल को दी जाने वाली 15 हज़ार की राशि को बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया है.
महावीर चक्र पाने वाले आर्मी मैन को पहले 15000 दिए जाते थे , अब इस राशि को बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया है. कीर्ति चक्र के लिए 12000 की राशि को बढ़ाकर 50 लाख कर दिया गया है.