
भारतीय रेलवे अब सिखों के प्रमुख धार्मिक स्थलों के लिए भी ट्रेन का संचालन करेगा. भारतीय रेलवे की खानपान सेवा आईआरसीटीसी के जरिए संचालित होने वाली गुरुकृपा ट्रेन पांच अप्रैल 2023 को लखनऊ से रवाना होगी. 10 रात व 11 दिन की यात्रा करने वाली इस ट्रेन में कुल 678 यात्री सवार हो सकते हैं. यह ट्रेन तीर्थ यात्रियों को गुरुद्वारों और पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक व बिहार स्थित पांच तख्तों का भ्रमण कराएगी. इसका पहला पड़ाव केसगढ़ साहिब होगा. इसके बाद वह आनंदपुर साहिब जाएगी.
वहां से यह ट्रेन श्री फतेहगढ़ साहिब होते हुए श्री अकाल तख्त, अमृतसर जाएगी. श्री दमदमा साहिब, बठिंडा; श्री हजूर साहिब, नांदेड़-महाराष्ट्र, श्री गुरु नानक झिरा साहिब, बीदर-कर्नाटक और बिहार में पटना साहिब और 15 अप्रैल को लखनऊ वापस पहुंचेगी. आईआरसीटीसी अधिकारियों का कहना है कि अलग-अलग धार्मिक स्थलों के लिए भारत गौरव ट्रेन चलाई जा रही है. रामायण यात्रा, जगन्नाथ पुरी यात्रा सहित कई अन्य स्थानों के लिए ट्रेन चलाई गई है. अब इसी कड़ी में गुरु कृपा यात्रा ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है.
इतना देना होका किराया
गुरुकृपा ट्रेन में आधुनिक स्लीपर, एसी-2 और एसी-3 कोच होंगे. स्लीपर का किराया 19,999 रुपए प्रति यात्री होगा, जबकि एसी-3 का किराया 29,999 रुपए और एसी-2 का किराया 39,999 रुपए होगा.
किराया में आवास, भोजन आदि भी शामिल
ट्रेन के किराए में तीर्थयात्रियों के लिए एक अच्छे होटल में आवास, भोजन, नाश्ता, स्टेशन से आने और जाने के लिए बस परिवहन आदि शामिल हैं. 2019 में रेलवे ने तीर्थयात्रियों के लिए पंच तख्त एक्सप्रेस चलाई थी ताकि वे सिख समुदाय के लोग महत्वपूर्ण धार्मिक यात्रा कर सकें.
रेल पोस्ट गति शक्ति एक्सप्रेस कार्गो सेवा शुरू
डाक और पार्सल सेवाओं को तेजी से लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से रेल पोस्ट गति शक्ति एक्सप्रेस कार्गो सेवा शुक्रवार को औपचारिक रूप से शुरू हो गई. पार्सल सेवाओं को लेकर यह भारतीय रेलवे और डाक विभाग का संयुक्त उपक्रम है. रेलवे के अनुसार ग्राहकों को डोर-टू-डोर पार्सल सेवा प्रदान करने के क्षेत्र में यह योजना क्रांतिकारी साबित होगी.