scorecardresearch

Youtube पर आप भी बना सकते हैं अपना चैनल...इन स्टेप्स को करें फॉलो

आजकल Youtube पर चैनल बनाकर हर कोई लाखों रुपए कमा रहा है. यूट्यूब पर कंटेंट डालना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन अगर आप इसके जरिए पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको क्वालिटी कंटेंट चुनना होगा.  यूट्यूब चैनल एक ही वजह से चलता है और वो है उसका कंटेंट और उसमें वैरिएशन.

Representative Image  (Source- Unsplash) Representative Image (Source- Unsplash)
हाइलाइट्स
  • Youtube पर क्वालिटी कंटेंट चुनना जरूरी

  • वीडियो अपलोड करने के लिए बनाना होगा गूगल अकाउंट

आजकल Youtube पर चैनल बनाकर हर कोई लाखों रुपए कमा रहा है. यूट्यूब पर कंटेंट डालना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन अगर आप इसके जरिए पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको क्वालिटी कंटेंट चुनना होगा. यूट्यूब चैनल एक ही वजह से चलता है और वो है उसका कंटेंट और उसमें वैरिएशन. अगर आपका कंटेंट अच्छा नहीं है या फिर उसमें वैरिएशन नहीं है तो आपका चैनल नहीं चलेगा, ना ही फॉलोवर्स बढेंगे.

Youtube चैनल बनाने और उसमे वीडियो अपलोड के लिए एक गूगल अकाउंट बनाना पड़ता है. उसके बाद Chrome ब्राउजर में https://youtube.com/account यूआरएल को ओपन करके Youtube चैनल बनाया जाता है. आप एक Gmail ID से 50 यूट्यूब चैनल बना सकते हैं. आज हम आपको कुछ स्टेप्स बताएंगे जिससे आप यूट्यूब पर अपना खुद का चैनल बना सकते हैं.

1.YouTube.com पर जाये और साइन इन करें.
2.Create a Channel पर क्लिक करें.
3.Get started पर क्लिक करें.
4. इसके बाद Use a custom name पर क्लिक करें.
5. फिर अपने चैनल का नाम रखिये.
6. अपना यूट्यूब चैनल वैरीफाई करें.
7. चैनल का लोगो अपलोड करें.
8. इसके बाद डिस्क्रिप्शन में चैनल के बारे में कुछ लिखें.
9. अब चैनल की मार्केट यानि व्यूअर्स को तय करें कि आप किस तरह कंटेंट चैनल पर डालेंगे.
10. इसके बाद आप अपने विडियो डालना शुरू कर सकते हैं.आप अपने चैनल के बारे में एक छोटा ट्रेलर भी डाल सकते हैं.