
इंदौर के रहने वाले दीपक साहू ने अपनी पत्नी आरती साहू पर 7 साल से मकान मालिक सचिन साहू के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाया है. दीपक ने बताया कि 2019 में उनकी शादी हुई थी और उनका 8 साल का बेटा भी है. जब उन्होंने इस अफेयर का विरोध किया तो उनकी पत्नी ने धमकी देते हुए कहा, "सोनम या मुस्कान बन जाऊंगी, जो चल रहा है चुपचाप देखते जाओ और बर्दाश्त करो."
सोनम-मुस्कान के नाम की धमकी से परिवार दहशत में
दीपक ने बताया कि उनकी पत्नी ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि वे सोनम और मुस्कान की तरह उनकी हत्या करवा सकती है. दीपक ने कहा, "मेरी पत्नी बोली थी कि ‘मुस्कान बनकर तुम्हारे भी 36 टुकड़े करवा दूंगी और नीले ड्रम में डाल दूंगी." ये धमकी सुनकर दीपक और उनका बेटा दोनों काफी डरे हुए हैं. दीपक का कहना है कि उन्हें डर है कि उनकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर उनकी हत्या करवा सकती है.
राजा की तरह हो सकती है हत्या
दीपक ने अपना खौफ जाहिर करते हुए कहा, "मैंने राजा हत्याकांड देखा है, जिसमें सोनम ने अपने प्रेमी राज के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी थी. इसलिए मुझे डर है कि मेरी पत्नी भी ऐसा कर सकती है." धमकी मिलने के बाद दीपक रात को चोरी-छुपे घर से बाहर निकलते हैं ताकि कोई हमला न कर दे.
पुलिस में शिकायत की, पर नहीं हुई कोई कार्रवाई
डरे हुए दीपक ने पुलिस में शिकायत की, लेकिन अब तक उनकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हुई है. दीपक ने बताया, "मैंने अपने डर और खतरे की जानकारी पुलिस को दी, लेकिन कोई सुरक्षा नहीं मिली." वे पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं ताकि उनकी और उनके बेटे की जान को खतरा न हो.
पत्नी की धमकियों से पति परेशान
दीपक को प्रशासन से उम्मीद है कि वे इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करेंगे. वे प्रशासन से अपनी और अपने बेटे की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, ताकि वे निश्चिंत होकर जी सकें.
-धर्मेन्द्र कुमार शर्मा