
तमिलनाडु के कुन्नूर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी CDS जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हादसे में जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group Captain Varun Singh) की हालत गंभीर है और वो अभी वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल में भर्ती है. आने वाले 48 घण्टे नाजुक बताया जा रहे हैं. कैप्टन वरुण सिंह यूपी के देवरिया जिले के रुद्रपुर तहसील के खोरमा कन्हौली गांव के रहने वाले है जब इनके घायल होने की सूचना गांव व घर पर हुई तो लोग उनके सलामती के लिए दुआ कर रहे है. कैप्टन वरुण सिंह के पिता कृष्ण प्रताप सिंह कर्नल से रिटायर्ड है.
ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था
ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह को इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था. उन्होंने 2020 में हवाई इमरजेंसी के दौरान हल्के लड़ाकु विमान तेजस को बचाया था. रक्षा मंत्रालय की ओर से बताया गया कि फ्लाइट कट्रोंल सिस्टम और दबाव प्रणाली में बड़े स्तर सुधार के बाद वो तेजस को उड़ा रहे थे. इस दौरान काफी उंचाई कॉकपिट का प्रेशर फेल हो गया था, लेकिन ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह ने अपनी सूझबूझ से विमान को लैंड कराया.
रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर वरूण सिंह की अच्छी सेहत की कामना की
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने अपनी सूझबूझ से इस बड़े हादसे को टाला था. इस मुश्किल भरे वक्त में उन्होंने संयम बनाए रखा, और प्लेन को लैंड कराने में कामयाबी भी हासिल की. हालांकि विमान में खराबी आने के बाद वो उसे छोड़ भी सकते थे. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. 8 दिसंबर 2021 को हुए प्लेन हादसे के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि : " हम ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के जल्द स्वस्थ होनेकी प्रार्थना करते हैं, जो फिलहाल सैन्य अस्पताल, वेलिंगटन में इलाज कर रहे हैं."
तबियत जानने के लिए कर रहे एयर फोर्स का इंतजार- ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह के बड़े पिताजी
ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह के बड़े पिताजी ने बताया कि हम लोग पांच भाई हैं सबसे बड़ा मैं हूं तीसरे नंबर पर कर्नल के पी सिंह हैं. ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह उनके लड़के हैं , कैप्टन वरूण सिंह की पढ़ाई अलग अलग जगहों पर हुई है. इस समय उसकी पोस्टिंग वेलिंगटन में मद्रास के पास थी वहां ग्रुप कैप्टन था जनरल साहब का कोई प्रोग्राम था उनको लेकर जा रहा था उसी में हादसा हुआ इस समय उसकी स्थिति कैसी है एयर फोर्स वाले बुलेटिन जारी करेंगे तब पता चलेगा.
कल दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर हादसे में घायल हुए माँ भारती के वीर सपूत, जनपद देवरिया निवासी, शौर्य चक्र से सम्मानित ग्रुप कैप्टन श्री वरुण सिंह जी की जीवटता व साहस को नमन।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 9, 2021
प्रभु श्री राम से श्री वरुण सिंह जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
साल 2020 में हुए प्लेन हादसे ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह को मिले शैर्य चक्र के प्रशस्ति पत्र में कहा गया था कि ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह ने अपनी ड्यूटी को पूरा करते हुए बड़ा रिस्क लिया और प्लेन को जमीन पर उतारा. उनके इस मदद की वजह से हम स्वदेशी रूप से डिज़ाइन किए गए लड़ाकू विमानों में आ रही कमी का भी पता लगा पाए. ये ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह के संयम और निर्णय लेने की क्षमता का ही नतीजा था कि इस हादसे को टाल दिया गया.