
बड़ी बहन के नक्शेकदम पर चलते हुए, राजस्थान कैडर में तैनात नवनियुक्त आईएएस अधिकारी रिया डाबी कड़े फैसले लेने के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं. रिया डाबी फिलहाल अलवर में तैनात हैं. गुरुवार (15 दिसंबर) को रिया डाबी ने तिजारा काला, अलवर में निरीक्षण किया. डाबी ने लापरवाही की आशंका जताते हुए डॉक्टरों और मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ASHA) कार्यकर्ताओं को निलंबन पत्र जारी किया.
दरअसल अपनी ट्रेनिंग पूरी कर आईएएस रिया डाबी को जिला प्रशिक्षण की पहली पोस्टिंग मिली है. उन्हें यहां असिस्टेंट कलेक्टर एवं एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात किया गया है. मंगलवार को रिया डाबी अलवर के तिजारा ब्लॉक के निरीक्षण पर निकली थी. वहां की आशा कार्यकर्ता सर्वे रिपोर्ट पेश नहीं कर पाईं. इस पर आईएएस अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
15वीं रैंक हासिल कर IAS बनी थी रिया डाबी
रिया डाबी को अलवर का सहायक कलेक्टर एवं कार्यपालक दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है. 23 साल की रिया डाबी ने 2020 में यूपीएससी की परीक्षा क्रैक की और 15वीं रैंक हासिल की. रिया डाबी की बड़ी बहन, टीना डाबी ने यूपीएससी बैच 2015 में एआईआर 1 हासिल की. वह अब राजस्थान में जैसलमेर में जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात हैं. रिया डाबी अपनी बहन की तरह ही दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज की पूर्व छात्रा हैं. आईएएस टीना डाबी वर्तमान में राजस्थान कैडर में संयुक्त सचिव (वित्त) के रूप में तैनात हैं, जबकि रिया दिल्ली में रहती हैं.
टीना ने भी किया था कमाल
ट्रेनिंग पूरी करने के बाद आईएएस टीना डाबी को अक्टूबर 2018 में भीलवाड़ा के एसडीएम की पोस्ट पर पहली तैनात मिली. यहां उन्होंने भी एक सख्त अधिकारी के रूप में काम किया. कोरोना महामारी में भी टीना डाबी ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई कड़े फैसले लिए. इसके साथ ही वह लगातार ग्राउंड लेवल पर उतरी.