scorecardresearch

Google ने IIIT के इस छात्र को दिया 1.4 करोड़ का बड़ा पैकैज, M-Tech के छात्रों को पहली बार मिला 100% प्लेसमेंट

IIIT Allahabad Placements 2022: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इलाहाबाद (IIIT) के पांच छात्रों को एक करोड़ रुपए सालाना से ज्यादा का ऑफर दिया गया है. जिसमें से एक छात्र को Google ने 1.4 करोड़ का ऑफर दिया है. वे अब गुगल के लंदन ऑफिस में जाकर जॉब करेंगे.

Pratham Prakash Gupta Pratham Prakash Gupta
हाइलाइट्स
  • प्रथम प्रकाश गुप्ता ने की है सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग

  • 11.6 लाख रुपए होगी मंथली सैलरी

एक तरफ देश में जहां यूपीएससी (UPSC) में सफल हुए छात्रों की चर्चा हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ गूगल (Google) की तरफ से करोड़ों के पैकेज का ऑफर पाने वाले छात्रों के बारे में भी लोग खूब बाते कर रहे हैं. कहते हैं कि सफलता के लिए अगर कड़ी मेहनत की जाए तो सफल होने से कोई नहीं रोक सकता. जिस छात्र ने अभी-अभी ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है उसकी उम्र ही कितनी होगी. 21 साल से 22 साल. और इतनी कम उम्र में ही कोई आईएएस (IAS) बनकर हजारों लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बन जाता है तो कोई गूगल में करोड़ों की नौकरी पाकर पूरी दुनिया में नाम रौशन कर लेता है. ऐसे में आप सभी जानने के इच्छुक होंगे कि वो छात्र कौन है और कहां से उसने पढ़ाई की है जो इतना बड़ा पैकेज मिला है. तो चलिए आपको विस्तार से इसके बारे में जानकारी देते हैं.

यहां से की है पढ़ाई

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इलाहाबाद (IIIT) के छात्र प्रथम प्रकाश गुप्ता ने अपनी काबलियत से बड़ा पैकेज हासिल किया है. जिसकी पूरे देश में चर्चा हो रही है. आप आसपास अधिंकाश लोगों को कहते हुए सुनेंगे कि कि इंजीनियरिंग में अब कोई स्कोप नहीं बचा है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस प्रथम प्रकाश गुप्ता को महीने की 11 लाख रुपये से ज्यादा की सैलरी ऑफर की गई है वे इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से ही हैं. प्रकाश ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में बीटेक (B-Tech) की पढ़ाई की है. प्रकाश को गुगल ने सबसे ज्यादा  1.4 करोड़ रुपये सालाना के पैकेज का ऑफर दिया है. अगर प्रकाश के एक महीने की सैलरी देखें तो 11.6 लाख होगी. वे गुगल के लंदन ऑफिस को इसी साल ज्वाइन करेंगे.

संस्थान के 5 छात्रों को मिला करोड़ रुपए से ज्यादा का पैकेज

कॉलेज के अनुसार 5 छात्रों को एक करोड़ रुपए से ज्यादा का पैकेज ऑफर किया गया है. जिस कंपनी ने यह ऑफर दिया है वो गुगल, अमेजन, फेसबुक, एप्पल और नेटफ्लिक्स है. जिसमें गुगल का ऑफऱ सबसे ज्यादा का है. बीटेक के छात्र प्रथम प्रकाश गुप्ता के बाद सबसे एमटेक (M-Tech) के छात्र प्रशांत को सबसे ज्यादा 1.25 करोड़ का पैकेज मिला है. बता दें कि इस बार इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इलाहबाद के पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्रों ने 100% प्लेसमेंट पाकर दिखा दिया है कि अगर खुद में हुनर हो तो कामयाब होने से कोई रोक नहीं सकता.