
दक्षिणी राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र के उत्तरी हिस्सों और पश्चिमी मध्यप्रदेश के लिए आज मौसम विभाग ने भारी थंडरस्टॉर्म की चेतावनी जारी की है. इन क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है और इसलिए फिलहाल इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किए गए हैं. इसी के साथ, सुदूर दक्षिण से लेकर पूर्व और पूर्वोत्तर के राज्यों में भी आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने अलर्ट के तहत स्थानीय प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी है.
तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना
2 मई को हुई तेज़ बारिश और गरज-चमक के बाद से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. तब से अब तक रुक-रुक कर हो रही फुहारों ने तापमान में गिरावट लाने का काम किया है. बारिश के बाद से दिल्ली का मौसम सुहाना बना हुआ है और तापमान सामान्य से काफी नीचे है. दिन में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. इन हवाओं के साथ गरज-चमक और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है.
दिल्ली-एनसीआर में यलो अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार के लिए दिल्ली-एनसीआर में यलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक, आज हल्की बारिश के साथ बिजली चमकने और तेज़ आंधी-तूफान की संभावना है. आज अधिकतम तापमान करीब 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, जो सामान्य से कुछ डिग्री कम है. 11 मई तक लोगों को तेज धूप और लू से राहत मिलती रहेगी.
तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में बारिश का दौर जारी
दक्षिण भारत के केरल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में बारिश का दौर जारी रहेगा. इन क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो सकता है. सरकार ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट रहने और राहत कार्यों के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा, उत्तरी बिहार, उत्तरप्रदेश और हिमाचल प्रदेश के इलाकों में भी छिटपुट थंडरस्टॉर्म गतिविधियां बनीं रहेंगी.