
अपनी और अपने साथ बैठे लोगों की सुरक्षा के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना बहुत जरूरी होता है. ऐसे में लोग इन नियमों का सख्ती से पालन करें इसके लिए सरकार ने भारी चालान का सिस्टम लागू कर रखा है. यहां एक कि इसके लिए कुछ समय पहले न्यू मोटर व्हीकल एक्ट भी जारी किया गया था. इसमें कई सारे नए नियमों को भी जोड़ा गया था. वाहन चलाते समय अगर आपके पास आरसी, इंश्योरेंस सर्टिफिकेट, पॉल्यूशन, ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और परमिट सर्टिफिकेट नहीं है तो आपके ऊपर भारी जुर्माना लग सकता है.
इसके अलावा कई नियम भी बनाये गए हैं जैसे हेलमेट लगाना, स्पीड कंट्रोल से जुड़े नियम, एक लाइन में चलाने जैसे नियम आदि बनाये गए हैं. लेकिन आज भी कई ऐसे नियम हैं जिनके बारे में लोगों को पता नहीं होता है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर कौन से नियम का उल्लंघन करने पर कितनी सजा या जुर्माने का प्रावधान है.
बगैर डाक्यूमेंट्स के गाड़ी चला रहे हैं तो?
आपको बता दें, अगर आप भारत में सड़क पर गाड़ी चला रहे हैं तो इसके लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर, इंश्योरेंस सर्टिफिकेट, पॉल्यूशन, परमिट सर्टिफिकेट जैसे कागज होने जरूरी हैं. अगर आपके पास आरसी नहीं है तो आपके ऊपर गाड़ी चलाने पर 10,000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है. इसके अलावा अगर बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चला रहे हैं तो 5000 रुपये का जुर्माना है. और अगर बिना इंश्योरेंस गाड़ी चला रहे हैं तो 5000 रुपये का जुर्माना और तीन महीने की जेल हो सकती है.
नशे में गाड़ी चलाने पर क्या होगा?
यूं तो नशे में कोई भी वाहन नहीं चलाना चाहिए लेकिन इसके लिए सरकार ने भी कई नियम बनाए हुए हैं. अगर कोई नशे में गाड़ी चलाता हुआ पकड़े जाता है तो उसके ऊपर 10,000 रुपये का जुर्माना और 6 महीने तक की जेल का प्रावधन है. वहीं,अगर वह व्यक्ति दूसरी बार नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया है तो उसके ऊपर 15 हजार रुपये का जुर्माना का प्रावधान और दो साल की जेल की सजा हो सकती है.
उम्र कम है और गाड़ी चला रहे हैं?
अगर आप जुवेनाइल हैं और गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए हैं तो अभिभावकों पर 25000 रुपये का जुर्माना लगाने का प्रावधान है.
इसके अलावा अगर ओवरस्पीडिंग है तो आपके ऊपर 2000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.
और कौन कौन से नियम हैं?
इतना ही नहीं बिना हेलमेट के बाइक चलाने और बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाने पर 1000 रुपये का जुर्माना हो सकता है. वहीं, बिना परमिट के गाड़ी चलाने पर आपके ऊपर 10 हजार रुपये के जुर्माने का प्रावधान है.