
मेरठ के एक निजी विश्वविद्यालय आईआईएमटी में तीन दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेले का आयोजन किया गया, जिसमें एक भैंसा आकर्षण का केंद्र रहा. इस भैंसे ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. हरियाणा से आए इस भैंसे की कीमत ऑमालिक ने 8 करोड़ बताई. भैंसे की कद-काठी और शान देखकर दर्शक हैरान रह गए. दूर-दूर से लोग भैंसे को देखने के लिए आए. भैसे का नाम 'विधायक' है.
'विधायक' है भैंसे का नाम
यह मुर्रा नस्ल का भैंसा हरियाणा के पद्मश्री सम्मानित किसान नरेंद्र सिंह का है. जो लंबे समय से पशुपालन के क्षेत्र में शानदार कार्य कर रहे हैं. नरेंद्र ने बताया कि 'विधायक' सिर्फ नाम में ही नहीं बल्कि काम में भी वैसा ही दमदार है. इसकी काया विशाल, चमकदार काली त्वचा और गठीला शरीर देखकर हर कोई देखता ही रह जाता है.
विधायक हमेशा से मेलों का केंद्र रहा है. इसको देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. आयोजकों के अनुसार, मेले में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान और मध्यप्रदेश से किसान अपने-अपने बेहतरीन पशु लेकर आए हैं, लेकिन विधायक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
सीमन ने विधायक को बनाया महंगा
विशेषज्ञों के अनुसार ऐसे भैंसों की कीमत उनके सीमन की गुणवत्ता और मांग से तय होती है. अगर भैंस के सीमन की मांग ज्यादा होती है तो उसकी कीमत भी ज्यादा अंकी जाती है और इस शानदार कमाई और उच्च गुणवत्ता के कारण ही विधायक की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है. यही वजह है कि यह मुर्रा नस्ल का भैंसा देशभर में कई प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीत चुका है और पशुपालकों के बीच प्रेरणा का केंद्र बन गया है.
'विधायक' ने लहराया मेले में जीत का परचम
IIMT विश्वविद्यालय परिसर में चल चले इस तीन दिवसीय किसान मेले का समापन हो गया है, यहां सिर्फ विधायक ही नहीं, बल्कि कृषि और पशुपालन से जुड़ी कई आधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन भी किया गया. हरियाणा का आठ करोड़ का मुर्रा नस्ल का भैंसा ओवरऑल चैंपियन बना. हरियाणा से आए पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किसान नरेंद्र सिंह का आठ करोड़ रुपए का मुर्रा नस्ल का सांड ‘विधायक’ किसान मेले का ओवरऑल चैंपियन बना.
-उसमान चौधरी की रिपोर्ट