scorecardresearch

Katni: ढाबे पर दो लड़कियों का हंगामा, पुलिसवालों के साथ भी की बदसलूकी

मध्य प्रदेश के कटनी में हाईवे पर एक ढाबे में दो युवतियों ने जमकर बवाल काटा. दोनों युवतियां ढाबा कर्मचारियों से भिड़ गई. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया. लेकिन युवतियां पुलिस से भी भिड़ गई. पुलिस ने आरोपी युवतियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.

Two girls created a ruckus Two girls created a ruckus

मध्य प्रदेश के कटनी में हाईवे पर स्थित एक ढाबे में नशे में चूर युवतियों का हाई वॉल्टेज ड्रामा सामने आया है. मामला माधवनगर थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे स्थित मैगी प्वाइंट ढाबे का है. जहां बीती रात दो युवतियां वहां पहुंचीं और शराब के नशे में जमकर बवाल काटा. हंगामा इतना बढ़ा कि ढाबे पर अफरातफरी मच गई. वहां पहुंची पुलिस से भी नशे में चूर युवतियां उलझ गई और जमकर अपशब्दों का प्रयोग किया. आखिरकार महिला पुलिस को बुलाकर उन्हें थाने ले जाया गया और उनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

युवतियों ने काटा जमकर बवाल-
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला माधवनगर थाना अंतर्गत झिंझरी चौकी का बताया गया जहां नेशनल हाईवे के किनारे बने मैगी प्वाइंट पर जोरदार हंगामे हुआ. सूचना पर पहुंची कटनी पुलिस ने जब शांत कराने की कोशिश की तो नशे में धुत्त युवतियां पुलिस से ही विवाद करने लगी 2 युवतियों के समाने 5 पुलिसकर्मी भी नाकाफी साबित हुए. पुलिस के मुताबिक पहले युवक युवतियों के विवाद की जानकारी लगी थी, जिसके चलते एक महिला पुलिस के साथ 4 कांस्टेबल मौके पर पहुंचे थे. वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा और सुना जा सकता है कि युवतियां गाली-गलौज करते हुए पुलिस को चुनौती देती नजर आईं. इतना ही नहीं, खुद को भोपाल की रहने वाली बताकर धौंस जमाती भी दिखीं.

दोनों युवतियों के खिलाफ FIR दर्ज-
मामले पर माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि दोनों युवतियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है. टीआई ने साफ कहा कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कटनी हाईवे पर युवतियों का यह ड्रामा अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर नशे में धुत होकर खुलेआम हंगामा करने वालों को संरक्षण कौन देता है. पुलिस ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. फिलहाल पूरा वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

(अमर ताम्रकार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: