
Independence Day Longest Speech: पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर उत्साह है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित लाल किला (Red Fort) पर 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरंगा फहराएंगे. इसके बाद देश की जनता को संबोधित करेंगे.
79वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी (PM Modi) लगातार 12वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे. हम आपको आज बता रहे हैं कि किस प्रधानमंत्री ने लाल किला पर सबसे अधिक बार तिरंगा फहराया है और किसने यहां से सबसे लंबा भाषण दिया है.
किस पीएम ने कितनी बार फहराया लाल किला पर तिरंगा
लाल किला पर सबसे अधिक बार तिरंगा फहराने का रिकॉर्ड देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के नाम है. पंडित नेहरू ने 1947 से लेकर 1964 तक कुल 17 बार लाल किला पर तिरंगा फहराया था. पंडित नेहरू के बाद दूसरे नंबर पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी हैं. इंदिरा गांधी ने लाल किले पर 16 बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किला पर तिरंगा फहराने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं.
पीएम मोदी 11 बार लाल किले से तिरंगा फहरा चुके हैं और अब वह 12वीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराने जा रहे हैं. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह लाल किला पर तिरंग फहराने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 10 बार लाल किले से तिरंगा लहराया था. लाल किले पर सबसे अधिक तिरंगा फहराने के मामले में पांचवें स्थान पर अटल बिहारी वाजपेयी, छठवें स्थान पर पीवी नरसिम्हा राव और राजीव गांधी हैं.
इन दो पीएम को तिरंगा फहराने का नहीं मिला मौका
देश को दो पीएम हैं, जिन्हें लाल किले पर तिरंगा फहराने का मौका नहीं मिला है. ये प्रधानमंत्री हैं गुलजारीलाल नंदा (कार्यवाहक) और चंद्र शेखर. प्रधानमंत्री आईके गुजराल को सिर्फ एक बार लाल किला पर तिरंगा फहराने का मौका मिला था.
किसने दिया था लाल किला से सबसे लंबा भाषण
आजादी की वर्षगांठ 15 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री जनता को संबोधित करते हैं. यह भाषण काफी ऐतिहासिक माना जाता है. इसे देश ही नहीं विदेश के लोग भी सुनते हैं. इस दिन पीएम देश के भविष्य और योजनाओं पर बात करते हैं. देश की आजादी पर लाल किला से सबसे लंबा भाषण देने का रिकॉर्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम है.
पीएम मोदी ने 15 अगस्त 2024 को 98 मिनट का भाषण दिया था. यह देश की आजादी के बाद से अब तक का सबसे लंबा भाषण है. पीएम बनने के एक साल बाद 15 अगस्त 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 88 मिनट का भाषण देकर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और इंद्र कुमार गुजराल का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. पीएम मोदी ने साल 2015 में 88 मिनट तक भाषण दिया था. पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने साल 1947 में 72 मिनट का भाषण दिया था जबकि पूर्व पीएम गुजराल ने 15 अगस्त 1997 को 71 मिनट का लंबा भाषण दिया था.
पीएम मोदी ने किस साल और कितने मिनट तक लाल किले से दिया भाषण
1. 15 अग्सत 2024: 98 मिनट का भाषण
2. 15 अग्सत 2023: 90 मिनट का भाषण
3. 15 अग्सत 2022: 83 मिनट का भाषण
4. 15 अग्सत 2021: 88 मिनट का भाषण
5. 15 अग्सत 2020: 90 मिनट का भाषण
6. 15 अग्सत 2019: 92 मिनट का भाषण
7. 15 अग्सत 2018: 83 मिनट का भाषण
8. 15 अग्सत 2017: 56 मिनट का भाषण
9. 15 अग्सत 2016: 96 मिनट का भाषण
10. 15 अग्सत 2015: 88 मिनट का भाषण
11. 15 अग्सत 2014: 65 मिनट का भाषण