
Independence Day: 15 अगस्त 1947 को भारत को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी. ऐसे में भारत के लोग हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं. इस साल 79वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. लाल किला सहित देशभर में तिरंगा फहराया गया है. भारत सहित कुछ और देश हैं, जो 15 अगस्त को ही अपना स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं. आइए जानते हैं किन-किन देशों को 15 अगस्त के दिन गुलामी से आजादी मिली थी.
1. साउथ कोरिया
15 अगस्त को ही साउथ कोरिया अपनी आजादी का जश्न मनाता है. कई सालों की गुलामी के बाद दक्षिण कोरिया को 15 अगस्त 1945 को जापान के शासन से आजादी मिली थी. द्वितीय विश्व युद्ध में जापान के आत्मसमर्पण के बाद साउथ कोरिया को स्वतंत्रता मिली थी. इस दिवस को यहां के लोग ग्वांगबोकजोल (प्रकाश की बहाली का दिन) के रूप में मनाते हैं. आपको मालूम हो कि 1910 से 1945 तक दक्षिण कोरिया जापान का कॉलोनी रहा था.
2. उत्तर कोरिया
दक्षिण कोरिया की तरह उत्तर कोरिया भी 15 अगस्त को अपनी आजादी का जश्न मनाता है क्योंकि इसी दिन उत्तर कोरिया भी जापान की गुलामी से आजाद हुआ था. हालांकि बाद में दक्षिण कोरिया और साउथ कोरिया के रूप में दोनों देशों का बंटवारा हो गया. फिर भी ये दोनों देश 15 अगस्त को आजादी का जश्न मनाते हैं. साउथ कोरिया में आजादी के इस दिवस का नाम चोगुकहेबांगुई नाल यानी मुक्ति दिवस है.
3. कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य
अफ्रीकी देश कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य भी 15 अगस्त को अपनी आजादी का जश्न मनाता है. यह देश 15 अगस्त 1960 को फ्रांस से आजाद हुआ था. इस देश को पहले फ्रेंच कांगो कहा जाता था. आजादी के बाद इसने अपना नया नाम कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य कर लिया. यहां को लोग 15 अगस्त के दिन ध्वजारोहण करते हैं. परेड निकालते हैं और सार्वजनिक सभाओं का आयोजन करते हैं.
4. बहरीन
बहरीन के लिए भी 15 अगस्त का दिन बेहद खास है. इस देश को 15 अगस्त 1971 को ब्रिटेन से आजादी मिली थी. हालांकि यह देश अपना राष्ट्रीय दिवस हर साल 16 दिसंबर को मनाता है, जो राजा के गद्दी पर बैठने का दिन है. 15 अगस्त को राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है.
5. लिकटेंस्टीन
यूरोप का छोटा देश लिकटेंस्टीन के लिए भी 15 अगस्त का दिन बेहद खास है. इस देश ने 15 अगस्त 1866 को खुद को जर्मनी के प्रभाव से आजाद घोषित किया था. हर साल 15 अगस्त को इस देश के लोग राष्ट्रीय दिवस मनाते हैं. राजपरिवार के साथ लोग इस राष्ट्रीय दिवस को मनाते हैं.