scorecardresearch

India Pakistan Tension: ब्रमोस से लेकर अमोघ तक... भारत ने अभी तक नहीं किया इन विनाशकों का इस्तेमाल

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत में रिहायशी इलाकों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की. लेकिन भारत ने इनको नाकाम कर दिया. इस दौरान भारत ने एस-400 जैसे हथियार का इस्तेमाल किया है. लेकिन अभी भी भारत के पास ब्रह्मोस, पृथ्वी और अग्नि जैसे कई अहम हथियार हैं, जिनका अब तक इस्तेमाल नहीं किया गया है. ये सारे हथियार विनाशक हैं.

BrahMos Missile and Agni Missile BrahMos Missile and Agni Missile

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए हैं. पाकिस्तान के हमले का भारत में माकूल जवाब दिया है. भारत की तरफ से एस-400 से लेकर नागास्त्र तक और हैमर बॉम्ब से लेकर स्कैल्प मिसाइल तक का इस्तेमाल किया है. लेकिन भारत के तरकश में अभी कई ऐसे तीर हैं, पाकिस्तान में तबाही मचा सकते हैं. भारत ने अब तक इन हथियारों को इस्तेमाल नहीं किया है. इसमें ब्रह्मोस से लेकर पृथ्वी तक शामिल हैं. चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं.

ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल-
ब्रह्मोस एक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है. यह सर्जिकल स्ट्राइक के लिए सबसे बेहतर है. ब्रह्मोस के दो वैरिएंट हैं. इसकी रेंज 450 किलोमीटर से 800 किलोमीटर तक है. एक ब्रह्मोस की कीमत 15 से 30 करोड़ रुपए है. इसको जमीन, हवा और पानी से दागा जा सकता है.

अग्नि बैलिस्टिक मिसाइल-
अग्नि बैलिस्टिक मिसाइल की जद में पूरा पाकिस्तान आता है. इसके 5 वर्जन हैं. अग्नि की रेंज 5000 किलोमीटर तक है. इस मिसाइल से भारत के किसी भी कोने से पाकिस्तान के किसी भी कोने को टारगेट किया जा सकता है. एक अग्नि-5 की कीमत करीब 50 करोड़ रुपए है.

सम्बंधित ख़बरें

पृथ्वी न्यूक्लियर बैलिस्टिक मिसाइल-
पृथ्वी बैलिस्टिक मिसाइल न्यूक्लियर वेपन भी ले जाने में सक्षम है. इसकी खासियत है कि अगर दुश्मन अपनी लोकेशन बदल लेगा, उसके बाद भी ये सटीक निशाना लगाती है. पृथ्वी मिसाइल 3 वैरिएंट में हैं. इसकी रेंज 2000 किलोमीटर है. इसकी कीमत 3 करोड़ रुपए है.

शौर्य हाइपरसोनिक मिसाइल-
शौर्य हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल है. इससे न्यूक्लियर हमला भी किया जा सकता है. इसकी रेंज 700 से 800 किलोमीटर है. इसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपए है.

प्रहार बैलिस्टिक मिसाइल-
प्रहार मिसाइल अलग-अलग दिशाओं में कई टारगेट भेद सकती है. इसकी रेंज 150 किलोमीटर है. इसकी कीमत 4 से 5 करोड़ रुपए है.

निर्भय क्रूज मिसाइल-
निर्भय क्रूज मिसाइल दुश्मन को चकमा देने माहिर है. यह दिशा बदलकर टारगेट को ध्वस्त कर सकती है. इस मिसाइल को राडार भी नहीं पकड़ सकता है. इसकी रेंज 1500 किलोमीटर है. इसकी कीमत 10 करोड़ रुपए है.

आकाश-
आकाश की एक यूनिट में 4 मिसाइलें होती हैं. इसके 3 वैरिएंट हैं. यह फाइटर जेट को हवा में तबाह कर देती है. इसकी रेंज 80 किलोमीटर है और इसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपए है.

धनुष बैलिस्टिक मिसाइल-
धनुष मिसाइल को युद्धपोत से दागा जा सकता है. यह परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. यह जमीन-जल पर हमले में सक्षम है. इसकी कीमत 14 करोड़ रुपए है.

अमोघ मिसाइल-
 अमोघ टैंक रोधी गाइडेड मिसाइल है. यह अंधेरे में भी टारगेट को ध्वस्त कर सकती है. इसमें डुअल मोड इमेजिंग इंफ्रा-रेड सीकर लगा है.

सागरिका मिसाइल-
सागरिका मिसाइल की रेंज 750 किलोमीटर है. यह नेविगेशन सिस्टम से गाइड मिसाइल है.

पिनाका रॉकेट लॉन्चर-
पिनाका स्वदेशी मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर है. यह बड़े क्षेत्र को तबाह कर सकता है. यह लॉन्चिंग के बाद फौरन लोकेशन बदलता है. इससे 44 सेकंड में 12 रॉकेट दागा जा सकता है. यह डबल पॉड है. हर पॉड में 6 रॉकेट होते हैं. पिनाका का 3 वैरिएंट है.

स्काईस्ट्राइकर ड्रोन-
यह सटीक हमला करने में माहिर है. पहले ये दुश्मन के ठिकानों पर मंडराता है, उसके बाद सटीक निशाना लगाता है. यह बंकर को भी तबाह कर सकता है. इसकी रेंज 20 से 100 किमी है. इसका वजन 35 किलोग्राम है. यह जीपीएस से लैस है.

एक्सकैलिबर शेल-
एक्सकैलिबर अमेरिका में बना प्रेसिजन-गाइडेड आर्टिलरी शेल है. यह शहर से लेकर पहाड़ों तक में सटीक हमले कर सकता है. इसकी रेंज 40 से 57 किमी है. इसका वजन 48 किलोग्राम है. यह जीपीएस से लैस है.

ये भी पढ़ें: