Akash Missile (Photo X @its_doraemmon)
Akash Missile (Photo X @its_doraemmon) India Strike Pakistan: भारत ने पाकिस्तान के कायराना हमले का ऐसा मुंहतोड़ जवाब दिया है कि पूरे पाक में दहशत का माहौल है. भारतीय सेना ने गुरुवार को पाकिस्तान के 50 ड्रोन, 8 मिसाइलें और 4 फाइटर जेट को मार गिराकर पाक की औकात दिखा दी है.
भारत में तैयार आकाश मिसाइल (Akash Missile) ने पाकिस्तान को चीन से मिले JF-17 को भी पताल लोक में पहुंचा दिया है. इसके अलावा जम्मू में पाकिस्तान के कई ड्रोन और मिसाइल हमले को रोकने में भारत की आकाश मिसाइल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उसके बाद से आकाश मिसाइल की खूब चर्चा हो रही है. आइए आकाश मिसाइल की खासियत जानते हैं.
किया गया था सफल टेस्ट
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने आकाश मिसाइल को बनाया है. यह एक मिडियम रेंज की सरफेस टु एयर मिसाइल (SAM) यानी सतह से हवा में मार करने वाला मिसाइल है. यह भारत के सबसे शक्तिशाली हथियारों में से एक है. आकाश मिसाइल का नया वर्जन आकाश प्राइम है. इसका सफल टेस्ट 27 सितंबर 2021 को एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) चांदीपुर, ओडिशा से किया गया था.
कहीं भी जा सकती है आकाश मिसाइल
आकाश मिसाइल की सबसे बड़ी खासियत है कि इसे कहीं ले जाया जा सकता है. इसे बॉर्डर पर ट्रक या टैंक से आसानी से लकर जाया जा सकता है. आकाश मिसाइल एक साथ समूह मोड या स्वायत्त मोड में कई लक्ष्यों पर निशाना साध सकती है. आकाश मिसाइल को इलेक्ट्रॉनिक काउंटर-काउंटर मेजर्स सुविधाओं के साथ बनाया गया है. इस मिसाइल को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) संग भारतीय सेना (आईए) में शामिल किया गया है.
आकाश मिसाइल की खासियत
1. आकाश मिसाइल की लंबाई 5.6 मीटर है.
2. इसका 60 किलोग्राम प्री-फ्रैगमेंटेड हाई एक्सप्लोसिव वॉर हेड है.
3. आकाश मिसाइल 18000 मीटर की ऊंचाई पर 45 किलोमीटर दूर तक के विमानों को निशाना बना सकती है.
4. एडवांस वर्जन आकाश-NG 80 किमी तक मार कर सकता है.
5. इस मिसाइल की रफ्तार 2500 किमी/घंटा है. यह ड्रोन, फाइटर प्लेन, क्रूज मिसाइल गिराने में माहिर है.
6. आकाश मिसाइल 150 किमी दूर तक 64 लक्ष्यों को ट्रैक कर सकती है.
7. आकाश मिसाइल के जरिए एक साथ 12 मिसाइलों को दागा जा सकता है.
8. आकाश मिसाइल में स्मार्ट गाइडेंस सिस्टम है, जिससे आखिरी पल में भी लक्ष्य को लॉक करने में मदद मिलती है.
9. आकाश मिसाइल को T-72 या BMP-2 चेसिस या हैवी मोबिलिटी ट्रक के जरिए लॉन्च किया जा सकता है.
10. आकाश मिसाइल को कोई भी मौसम रोक नहीं सकता. यह पूरी तरह से स्वदेसी है.
11. आकाश मिसाइल पूरी तरह से ऑटोमैटिक है. इसकी किसी भी जगह तुरंत तैनाती की जा सकती है.