
आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बहुत खराब हो चुके हैं. पाकिस्तान ने भारत के रिहायशी इलाकों में बमबारी की कोशिश की. लेकिन भारत ने पाकिस्तान की कोशिशों को नाकाम कर दिया. भारत ने पाकिस्तान के कई फाइटर जेट मार गिराए. भारत ने F-16 फाइटर जेट मार गिराया है. हालांकि भारतीय सेना ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है. चलिए आपको बताते हैं कि अगर भारत और पाकिस्तान के पास कौन से लड़ाकू विमान हैं और उनकी ताकत क्या है?
पाकिस्तान के पास फाइटर जेट-
पाकिस्तान के पास एफ-16 और जेएफ-17 जैसे फाइटर जेट हैं. इन लड़ाकू विमानों के दम पर पाकिस्तान भारत को चुनौती देता है. इसके अलावा भी पाकिस्तान के पास कई विमान हैं. चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं.
जे-10सी जेट-
पाकिस्तान ने चीन से जे-10सी फाइटर जेट खरीदा है. यह 1240 किलोमीटर दूर तक हमला कर सकता है. इसकी रफ्तार 2223 किलोमीटर प्रति घंटे है. यह एक साथ कई टारगेट भेद सकता है. इससे पीएल-10 और पीएल-15 मिसाइलें दागी जा सकती हैं. इस फाइटर जेट से हवा से हवा और जमीन पर मार किया जा सकता है.
एफ-16 फाइटर जेट-
पाकिस्तान ने अमेरिका से एफ-16 फाइटर जेट खरीदा है. एफ-16 एक खतरनाक लड़ाकू विमान है. इसकी खासियत फ्लाई वायर सिस्टम है. यह विमान अपने साथ 6 एयर टू एयर मिसाइलें लेकर उड़ान भर सकता है. इसकी अधिकतम रफ्तार मैक 2 तक होती है.
चेंगडू जे-17 जेट-
पाकिस्तान ने चीन से चेंगडू जे-17 फाइटर जेट भी खरीदा है. यह 850 किलोमीटर तक हमला कर सकता है. यह एक मिनट में 60 राउंड फायर कर सकता है. इसकी रफ्तार 2120 किलोमीटर प्रति घंटे है.
मिराज फाइटर जेट-
पाकिस्तान के पास फ्रांस में बने मिराज III और मिराज IV लड़ाकू विमान हैं. इनकी रफ्तार 2350 किलोमीटर प्रति घंटे है. यह विमान एक हजार किलोमीटर तक हमला कर सकता है. मिराज विमानों को पाकिस्तान ने कोल्ड वार के समय खरीदा था. यह हवा में फ्यूल भर सकता है. पाकिस्तान के पास 87 मिराज III और 92 मिराज IV लड़ाकू विमान हैं.
भारत के पास फाइटर जेट-
पाकिस्तान के मुकाबले भारत के पास ज्यादा ताकतवर लड़ाकू विमान हैं. भारत के पास राफेल जैसा ताकवर विमान है तो तेजस जैसा स्वदेशी फाइटर जेट भी है. चलिए आपको बताते हैं कि भारत के पास कौन-कौन से फाइटर जेट हैं.
राफेल फाइटर जेट-
भारत के पास 36 राफेल लड़ाकू विमान हैं. इसका वजन 10300 किलोग्राम है. इसकी स्पीड 2220 किमी प्रति घंटे है. इसकी रेंज 3700 किलोमीटर है. राफेल ट्विन-इंजन जेट है. इसमें राडार-गाइडेड मिसाइल, क्रूज मिसाइल, एंटी शिप मिसाइल, गाइडेड बम लगे हैं.
एचएएल तेजस-
भारत ने तेजस लड़ाकू विमान का निर्माण किया है. इसकी स्पीड 2205 किलोमीटर प्रति घंटे है. इसकी रेंज 3 हजार किमी है. तेजस 50 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ सकता है. इससे एयर-टू-एयर मिसाइल, ब्रह्मोस मिसाइल ले जाने में सक्षम है. इसमें जैमर लगे हैं, जो विमान को किसी भी तरह के हमले से बचाते हैं.
जगुआर जेट-
जगुआर फाइटर जेट 1400 किलोमीटर तक हमला कर सकता है. इससे परमाणु हथियार भी लॉन्च किए जा सकते हैं. इसकी रफ्तार 2000 किलोमीटर प्रति घंटे है. इससे एयर-टू-एयर मिसाइल दागा जा सकता है.
सुखोई 30-
भारत सुखोई 30 को रूस से खरीदा है. यह विमान हवा से हवा और हवा से मजीन पर मार कर सकते हैं. यह 2300 किमी प्रति घंटे से ज्यादा का स्पीड से उड़ान भरते हैं. इसकी रेंज 3000 किमी है.
मिग 21-
भारत साल 1963 में इस रूस से खरीदा था. मिग 21 करीब 1210 किलोमीटर तक हमला कर सकता है. इसकी रफ्तार 2480 किमी प्रति घंटे है.
मिग 29-
मिग 29 की स्पीड 2400 किलोमीटर प्रति घंटे है. यह फाइटर जेट 1430 किलोमीटर तक हमला कर सकता है.
मिराज 2000 फाइटर जेट-
मिराज में बने इस फाइटर जेट से 1500 किमी तक हमला किया जा सकता है. यह 2700 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकते हैं. भारत ने मिराज का इस्तेमाल साल 2019 में बालाकोट एयरस्ट्राइक के दौरान किया था.
ये भी पढ़ें: