
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने शनिवार को नेशनल कमांड अथॉरिटी (NCA) की आपात बैठक बुलाई. यह संस्था पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर नजर रखने वाली सर्वोच्च नागरिक-सैन्य निकाय है. NCA में नागरिक और सैन्य अधिकारी शामिल होते हैं और यह परमाणु हथियारों से जुड़े निर्णयों की जिम्मेदारी संभालती है.
क्यों बुलाई गई है यह मीटिंग
फिलहाल भारत और पाकिस्तान युद्ध जैसे हालात में हैं. पाकिस्तान लगातार ड्रोन, मिसाइल और सीजफायर उल्लंघनों के जरिये भारत की सैन्य ठिकानों और नागरिक इलाकों को निशाना बना रहा है. इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम और एयरबेस पर हमले किए हैं, जिससे भारी नुकसान हुआ है.
इस माहौल में शाहबाज की नेशनल कमांड अथॉरिटी (NCA) के साथ मीटिंग खास मायने रखती है. पाकिस्तान के परमाणु हथियारों का नियंत्रण पूरी तरह से NCA के पास होता है, जो सीधे तौर पर प्रधानमंत्री के अधीन कार्य करती है. इस संस्था में प्रधानमंत्री के अलावा सेना प्रमुख, रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री और अन्य शीर्ष वरिष्ठ अधिकारी शामिल होते हैं.
अब तक क्या-क्या हुआ
यह पूरा घटनाक्रम 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ नाम के आतंकवादी संगठन के आतंकी हमले के बाद शुरू हुआ है. यह संगठन पाकिस्तान समर्थित लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा बताया जा रहा है. हमले में 26 नागरिकों की जान गई, जिनमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल था.
इसके जवाब में भारत ने बीते बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान के पंजाब में स्थित आतंकी ठिकानों, लॉन्च पैड्स और मुख्यालयों पर सटीक हमले किए. भारत का दावा है कि इस कार्रवाई में 90 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए. भारत ने स्पष्ट किया कि उसके हमलों का उद्देश्य केवल आतंकियों को निशाना बनाना था और उसने ना ही पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, ना ही किसी नागरिक को.
इसके बावजूद पाकिस्तान ने संघर्षविराम उल्लंघनों को तेज कर दिया और ड्रोन व मिसाइल हमलों के माध्यम से भारत पर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. इन हमलों में अब तक कई भारतीय नागरिकों की मौत हो चुकी है. जवाबी कार्रवाई में भारत ने भी पाकिस्तान के कई एयरबेस और वायु रक्षा प्रणालियों को नष्ट कर दिया है. दोनों देशों के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं और हालात किसी भी समय और बिगड़ सकते हैं.