scorecardresearch

कोरोना से जंग के मोर्चे पर राहत की खबर, देश में पिछले 538 दिनों में आए सबसे कम मामले

देश में सक्रिय मामले 1,18,443 हैं जोकि पिछले 534 दिनों में सबसे कम है. वर्तमान में एक्टिव केस कुल मामलों के 1 प्रतिशत से भी कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 116 करोड़ से अधिक COVID-19 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं.

कोरोना अपडेट कोरोना अपडेट
हाइलाइट्स
  • देश में पिछले 538 दिनों में आए सबसे कम मामले.

  • सक्रिय मामले पिछले 534 दिनों में सबसे कम.

देश में कोरोना की धीमी होती रफ्तार के बीच एक राहत की खबर है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 8,488 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद भारत में कोरोना मामलों की कुल संख्या 3,45,18,901 हो गई है, जोकि पिछले 538 दिनों में सबसे कम है. यह आंकड़ा मई 2020 के बाद अब तक के सबसे निचले स्तर पर है. 

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 12,510 लोग डिस्चार्ज हुए और 249 लोगों की मौत हुई. फिलहाल देश में कुल सक्रिय मामले 1,18,443 हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार 21 नवंबर 2021 तक देश में 63,25,24,259 सैंपल की जांच की गई. जिनमें से 7,83,567 सैंपल की जांच कल की गई थी. देश में सक्रिय मामले 1,18,443 हैं जोकि पिछले 534 दिनों में सबसे कम है. वर्तमान में एक्टिव केस कुल मामलों के 1 प्रतिशत से भी कम है. फिलहाल देश में सक्रिय मामले 0.34 प्रतिशत हैं जोकि मार्च 2020 के बाद से सबसे कम हैं. 

 45 दिनों से 20,000 से कम दैनिक मामले 

कोरोनावायरस के नए मामलों में दैनिक वृद्धि लगातार 45 दिनों से 20,000 से नीचे रही है,वहीं लगातार 148 दिनों से ये संख्या 50,000 से कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 116 करोड़ से अधिक COVID-19 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. देश में फिलहाल डेली पाज़िटिविटी रेट 1.08 प्रतिशत है जोकि पिछले 49 दिनों से 2 प्रतिशत से भी कम पर बना हुआ है. वहीं वीकली पाज़िटिविटी रेट 0.93 प्रतिशत है जोकि पिछले 59 दिनों से 2 प्रतिशत से भी कम है. 

ये भी पढ़ें: